शिखर धवन का चौकाने वाला फैसला: भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए कहा अलविदा
शिखर धवन: भारतीय क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट के माध्यम से भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैl बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को पूरा करने के बाद इसके प्रति आभार और शांति व्यक्त की और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लियाl
क्रिकेट से लिया सन्यास
भारतीय स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय टीम की तरफ से अंतिम बार खेलने के लगभग 2 साल बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
38 वर्षीय भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर ने अपनी पोस्ट में कहा, “मैं एक संतुष्ट व्यक्ति के रूप में क्रिकेट के विशाल मैदान को छोड़ने जा रहा हूँl मैंने वर्ष 2010 में विशाखापत्तनम में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हासिल किया था, इसके बाद से मैंने तीनों प्रारूपों में भारत की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दिया थाl लेकिन अब मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेना चाहता हूँl”
सम्बंधित खबरें:-
- विनेश फोगट: दिल्ली पुलिस पर पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने का आरोप, मामले पर शुरू कर दी कार्रवाई
- क्या केएल राहुल ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास? वायरल पोस्ट से सामने आई सच्चाई
- महाराष्ट्र बंद 24 अगस्त: बदलापुर यौन शोषण केस पर भड़का जनाक्रोश, जानें कौनसी सेवाएं रहेंगी चालू?
-
यूपी उपचुनाव सर्वे: सपा को बड़ा नुकसान, क्या कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण समर्थन?
शिखर धवन की एक्स पर पोस्ट