26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमचम्पावतटनकपुर: महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, एबीवीपी ने रात...

टनकपुर: महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, एबीवीपी ने रात को पूरे शहर में निकाली रैली 

टनकपुर: महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, एबीवीपी ने रात को पूरे शहर में निकाली रैली 

 

टनकपुर: भारत में बीते कुछ दिनों से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा हैl हर एक दिन महिलाओं के साथ रेप-मर्डर के दिल देहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैंl ऐसे में पूरे देश के कई शहरों में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ यूवाओं द्वारा रैली और धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैl इसी बीच टनकपुर शहर के युवाओं ने भी 21 अगस्त की रात को पूरे शहर में एबीवीपी के बैनर और जलती हुई मोमबत्तियों के साथ आक्रोश रैली निकल कर बलात्कार और हत्या करने वाले लोगों को फंसी देने की मांग की हैl

 

टनकपुर में भी युवाओं का गुस्सा फूटा 

पूरे देश में महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार और घोर अपराधों के सम्बन्ध में आम जनता का गुस्सा भी चरम पर पहुंच चुका हैl देश के कई हिस्सों में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और हत्या को रोकने की दिशा में धरना प्रदर्शन कर महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों को फांसी देने की मांग की जा रही हैl

 

टनकपुर: महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, एबीवीपी ने रात को पूरे शहर में निकाली रैली 

 

इसी दिशा में बुधवार 21 अगस्त की रात को टनकपुर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तहत क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली हैl रैली के दौरान युवाओं ने बलात्कार और हत्या जैसी भयावह घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की हैl रैली में काफी बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद थींl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

शहर में इन जगहों पर निकाली रैली 

बुधवार 21 अगस्त को यानी कल रात के समय टनकपुर के स्टेडियम के निकट शहर के युवाओं ने एकत्र होकर शहर के पीलीभीत चुंगी चौराहे से होते हुए राजाराम चौराहे तक और फिर चड्ढाराम चौराहे से होते हुए तुलसीराम चौराहे तक महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर गुस्से से उमड़ रही रैली का प्रदर्शन किया। रैली के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को हाथ में मोमबत्ती पकड़े हुए भी देखा गयाl

 

एबीवीपी कार्यकर्ता सहित शहर के अन्य छात्र भी शामिल

टनकपुर शहर के युवाओं द्वारा निकाली गई रैली के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं मौजूद रहेl

रैली में शामिल छात्राओं के नाम कुछ इस प्रकार हैं:-

मनीष बिष्ट, हेमेश कुल्याल, प्रियंका महर, छात्र संघ सचिव नेहा महर, नितिन राज, त्रिलोक सिंह चन्द, समीर सिंह, भौमिक बोहरा, दीपक पौरी, हिमांशी, नितिन मंगला, सनी यादव, प्रेरणा, रोहन गडकोटी, प्रीति पांडे, अंजलि, अमन कुल्याल, दीपांशी, हर्षित शर्मा, मीनाक्षी, कंगना, मुकुल सिंह, गीता, निवेश तिवारी, सुमित बोहरा, तुषार अग्रवाल, मानसी, नेहा बोहरा, प्रियांशु कोहली, मांशी गडकोटी मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments