राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ की गई दरिंदगी के बाद पूरे देशभर में आक्रोश फैला हुआ हैl पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन जारी हैl कोलकाता सहित भारत के कई बड़े शहरों में लोग सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग उठा रहे हैंl
20 अगस्त मंगलवार के दिन यानी आज सुप्रीम कोर्ट कोलकाता रेप-मर्डर के मामले की सुनवाई करने वाला हैl इसके अलावा कोर्ट ने मामले को लेकर स्वतः सज्ञान भी दिया हैl मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वाद सूची भी अपलोड की गई थीl वाद सूची के अनुसार, कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मामले पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता के अंतर्गत आने वाली पीठ सुनवाई करने वाली हैl ये सुनवाई आज ही होगीl
कोलकाता रेप-मर्डर केस के स्वतः संज्ञान हेतु वकील सत्यम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स ऑफ डॉक्टर एसोसिएशन) ने सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप आवेदन दिया हैl इसके आवेदन में FORDA ने सुप्रीम कोर्ट से डॉक्टर्स हेतु एक सुरक्षा गाइडलाइंस जारी करने की अपील की हैl इसके साथ-साथ आवेदन में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु अस्पताल के बाहर सुरक्षा बलों को तैनात करने की भी मांग उठाई हैl
दूसरी तरफ कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया हैl मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधी संजय रॉय की सास ने मांग की है कि उसे फांसी की सजा दी जाएl
सास ने बताया, “संजय के साथ मेरे रिश्ते बहुत खराब रहे थेl मैंने अपनी बेटी की शादी उससे की थी, लेकिन या रिश्ता केवल दो साल तक ही चलाl यह संजय की दूसरी शादी थीl शादी के बाद शुरुआती छह महीनों तक तो सब-कुछ ठीक ठाक ही चल रहा थाl लेकिन जब मेरी बेटी 3 महीने की गर्भवती थी, उस समय संजय ने अपनी ही पत्नी का गर्भपात करवा दियाl इसके अलावा उसने मेरी बेटी के साथ काफी मार-पीट भी कीl”
सास ने कहा, “संजय बिलकुल भी ठीक व्यक्ति नहीं हैl अब सुप्रीम कोर्ट संजय को फांसी दे या फिर अन्य कोई भी सजा दे, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं हैl लेकिन में इतना जरूर बता सकती हूँ कि उसके अन्दर इतनी हिम्मत नहीं है की वो ये काम अकेले ही कर लेl”
कोलकाता में हुए भयावह केस के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फीमेल डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में सुरक्षा को 25% बढ़ाने का आदेश दे दिया हैl स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अतिरिक्त यदि डॉक्टर्स सुरक्षा को अधिक बढ़ाने की मांग उठाते हैं तो अस्पतालों के बाहर मार्शलों को तैनात करने का भी आदेश दे दिया जाएगाl
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र अस्पतालों के लिए जारी किए नियमों की लिस्ट को जारी कर दिया हैl लिस्ट को सभी केन्द्रीय अस्पतालों के प्रमुखों तक पहुंचा दिया गया हैl लिस्ट के अंतर्गत यह आदेश भी दिया गया, “यदि रात के समय कोई भी महिला डॉक्टर, नर्स या अन्य हेल्थकेयर वर्कर की ड्यूटी लगती है तो वह एक से अधिक होनी चाहिएl
कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई को अपराधी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की मंजूरी मिल चुकी हैl अधिकारियों का कहना है कि इस टेस्ट के माध्यम से आरोपी के इस मामले से जुड़े होने की गुप्त जानकारी मिल सकती हैl