बिहार, मुजफ्फरपुर में 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण, रेप और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला, मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर अपराध समाचार: भारत में बढ़ते हुए रेप-हत्या के मामलों के दौरान 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर से भी एक 14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण, रेप और हत्या का मामला सामने आया हैl पुलिस द्वारा इस मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया हैl मुजफ्फरपुर अपराध मामले से पूरे इलाके में आक्रोश फैला हुआ हैl
मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार
बिहार राज्य की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण, रेप और हत्या के केस में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया हैl बिहार पुलिस का कहना है, ” हमने इस मामले में मिथिलेश कुमार के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैl मिथिलेश ने पीड़िता के अपहरण, रेप और हत्या के मामले से जुड़े मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार होने से बचाने में सहायता प्रदान की थीl
हत्या के बाद तालाब में फेंका शव
हत्यारों ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या करने के बाद लाश को पास के तालाब में फेंक दियाl पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान देखे गए हैंl घटना के कारण पूरे इलाके में आक्रोश मच गया हैl पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर संदेह के आधार पर मिथिलेश कुमार नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया हैl जबकि अभी तक मुख्य आरोपी पता नहीं चल पाया हैl पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी हैl
सम्बंधित खबरें:-
- कोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता की भावनात्मक प्रतिक्रिया
- ऊधमसिंहनगर अपराध समाचार: नर्स के साथ रेप और फिर हत्या, 1 गिरफ्तार
- उदयपुर चाकू हमला: 10वीं के छात्र ने सहपाठी पर चाकू से किया हमला, पीड़ित की हालत गंभीर
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रियंका गांधी की ममता बनर्जी से न्याय की मांग, धरना प्रदर्शन में बढ़ा समर्थन
घर पर अकेला देख पहले किया अपहरण, फिर रेप के बाद हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुजफ्फरपुर के अंतर्गत आने वाले पारू गांव की हैl 11 अगस्त के दिन कुछ बदमाश पारू गांव में स्थित एक घर में जा घुसे, घर पर 14 वर्षीय लड़की अकेली थीl जबकि लड़की के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से दूर गए हुए थेl घर पर अकेली लड़की को देख बदमाशों ने उसका अपहरण कर लियाl जिसके बाद बदमाश उसे घर से दूर ले गए और उसके साथ रेप कर बेरहमी हत्या कर दीl बदमाशों ने हत्या करने के बाद पीड़िता का शव तालाब में फेंक दियाl इलाके के आस-पास रहने वाले लोगों ने जब लड़की का शव तालाब में देखा तो फ़ौरन पुलिस को सूचित कियाl पुलिस ने बताया की लड़की के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मौजूद थेl
मौके पर बिहार पुलिस मौजूद
घटना की सूचना मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गई और लड़की का शव अपने कब्जे में ले लियाl पुलिस ने फ़ौरन मामले की छान-बीन करनी शुरू कर दीl पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर एक संदिग्ध मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैl मिथिलेश ने पीड़िता के अपहरण, रेप और हत्या के मामले के मुख्य अपराधी संजय राय को गिरफ्तार करने से बचाया थाl बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मिथिलेश भी पारू गांव का निवासी हैl
मुख्य आरोपी के घर के बहार लगाया सरेंडर नोटिस
पुलिस ने यह भी बताया कि मामले का मुख्य आरोपी संजय राय जिस वाहन से फरार हुआ था, उसे जब्त कर लिया गया हैl बता दें कि इस मामले में संजय राय सहित कई अन्य अज्ञात आरोपियों के जुड़े होने की सूचना मिली हैl बिहार पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय के घर के बाहर एक नोटिस भी लगा दिया हैl नोटिस में संजय को चेतावनी दी गई है कि यदि वो सरेंडर करता है, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगीl
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया लड़की की मौत का कारण
बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया, “पीड़िता की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यौन उत्पीड़न किए जाने की जानकारी मिली हैl हालांकि अभी जांच पूरी नहीं हुई है और अभी भी प्रक्रिया जारी हैl लेकिन रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि पीड़िता की मृत्यु की वजह उसके सिर और गर्दन पर वार करना बताई जा रही हैl”