25.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsसाबरमती एक्सप्रेस डीरेल: साजिश के संकेत, मौके पर मिला सबूत, रेल मंत्री...

साबरमती एक्सप्रेस डीरेल: साजिश के संकेत, मौके पर मिला सबूत, रेल मंत्री ने बताया क्यों हुआ हादसा?

साबरमती एक्सप्रेस डीरेल: साजिश के संकेत, मौके पर मिला सबूत, रेल मंत्री ने बताया क्यों हुआ हादसा?

 

साबरमती एक्सप्रेस डीरेल: कानपुर के भीमसेन खंड के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरी स्टेशन के निकट 16 अगस्त शुक्रवार के दिन यानी कल काफी रात को लगभग 2:30 बजे के समय साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के साथ एक बुरा हादसा हो गयाl जानकारी के मुताबिक, साबरमती एक्सप्रेस बनारस से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी कि रास्ते में ही डीरेल हो गई और ट्रेन के लगभग 22 कोच पटरी से नीचे उतर गए हैंl

 

साबरमती एक्सप्रेस डीरेल पर रेल मंत्री की प्रतिक्रिया 

शुक्रवार के दिन काफी रात को लगभग 2:30 बजे के समय साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई थीl इस दुखद घटना को लेकर हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैl रेल मंत्री का कहना है, “यह घटना नहीं है यह एक साजिश हैl”

 

साबरमती एक्सप्रेस डीरेल: साजिश के संकेत, मौके पर मिला सबूत, रेल मंत्री ने बताया क्यों हुआ हादसा?

 

एक्स पर पोस्ट कर बताया पूरा मामला 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसा एक साजिश हैl दरअसल ट्रेन का इंजन कल देर रात करीब 2:35 बजे के समय कानपुर के निकट स्थित रेलवे ट्रैक पर किसी वस्तु से टकरा गया थाl  जिसके कारण ट्रेन के डब्बे पटरी से नीचे उतर गएl”

 

इंजन पर मिला साजिश का बड़ा सबूत 

रेल मंत्री का कहना है, “ट्रेन के इंजन पर भारी चोट के साक्ष्य पाए गए हैं, जिन्हें हमने अभी भी सुरक्षित रखा हुआ हैl उत्तरप्रदेश की पुलिस और आईबी इस पर जांच-पड़ताल कर रही हैl हालाँकि घटना के दौरान किसी भी यात्री को या कर्मचारी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची हैl घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों की आगे की यात्रा को पूरा करने के लिए एक अन्य ट्रेन को व्यवस्थित किया गया हैl”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ था हादसा 

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19168) बनारस से अहमदाबाद की ओर जा रही थीl झांसी मंलल के अंतर्गत आने वाले कानपुर की भीमसेन खंड नामक जगह में स्थित गोविंदपुरी स्टेशन के निकट शुक्रवार को देर रात लगभग 2:30 बजे के समय अचानक से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल हो गईl जिसके कारण ट्रेन के करीब 22 कोच पटरी से नीचे उतर गएl लेकिन इस हादसे में किसी भी यात्री या कर्मचारी को चोट नहीं पहुंची है और न ही जान-माल की कोई हानि नहीं हुई हैl

 

ड्राइवर ने बताया हादसे का कारण 

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक, ट्रेन के इंजन से अचानक एक बोल्डर टकरा गया था जिसकी वजह से  इंजन का कैटल गार्ड काफी बुरी मुड़ गया और ट्रेन के 22 कोच पटरी से नीचे उतर गए थेl घटना की जानकारी फ़ौरन  रेल प्रशासन तक पहुंचाई गई और प्रशासन की तरफ से ट्रेन की यात्रियों की सुविधा हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा हैl  प्रशासन द्वारा ट्रेन यात्रियों को बस के माध्यम से कानपुर सिटी तक भेजा जा रहा हैl इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर उपस्थित हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments