25.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमCrimeकोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता की भावनात्मक प्रतिक्रिया 

कोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता की भावनात्मक प्रतिक्रिया 

कोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता की भावनात्मक प्रतिक्रिया 

 

मौमिता देबनाथ: कोलकाता रेप-हत्या केस की पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता ने शुक्रवार के दिन संवाददाताओं से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा कीl उन्होंने वैश्विक स्तर पर चल रहे “रिक्लेम द नाइट” के विरोध प्रदर्शन के प्रति भावनात्मक समर्थन व्यक्त करते हुए सभी से अपनी बेटी की स्मृति का सम्मान करने की अपील कीl जबकि डॉक्टर की माँ ने पुलिस के आचरण पर कई तरह के अवाल उठाए हैंl

 

पीड़िता के पिता विरोध प्रदर्शन से हुए प्रभावित 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हाल ही में हुई रेप-हत्या की घटना की पीड़िता के पिता ने 17 अगस्त, शुक्रवार के दिन यानी कल संवाददाताओं को दिए एक बयान में कहा, “मेरी बेटी भले ही अब इस दुनिया में नहीं रही और भले ही मैंने उसे खो दिया हो, परन्तु घटना के बाद मैंने लाखों रूपए भी कमाए हैंl मैं दुखी हूँ, लेकिन पूरी दुनिया में चल रहे “रिक्लेम द नाइट” विरोध प्रदर्शन से बहुत प्रभावित भी हूँl”

 

कोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता की भावनात्मक प्रतिक्रिया 

 

पिता का आग्रह 

पीड़िता के पिता ने अपने बयान में यह भी कहा, “मेरा सभी धरना प्रदर्शनकर्ताओं से आग्रह है कि कोई भी मेरी बेटी के नाम का जिक्र न करे और न ही उसकी इस घटना की बदसूरत तस्वीरों (शरीर की तस्वीरों के बारे में बताते हुए) को इन्टरनेट पर शेयर न करें और न ही इस मामले में कोई भी गलत जानकारी को फैलाएंl

 

माँ ने पुलिस पर लगाए आरोप  

एक तरफ जहाँ पीड़िता के पिता ने लोगों से उनकी बेटी तसवीरें शेयर ना करने का आग्रह किया और वैश्विक स्तर पर चल रहे “रिक्लेम द नाइट” विरोध प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए, वहीं दूसरी तरफ पीड़िता की मां ने पुलिस पर नए आरोप लगाए हैंl

पीड़िता की मां ने संवाददाताओं को दिए गए एक बयान में कहा, “घटना वाले दिन सुबह के लगभग 10:30 बजे हमें अस्पताल से सहायक अधीक्षक ने फोन करके बताया कि यह एक आत्महत्या का मामला हैl फोन आते ही हम फ़ौरन अस्पताल पहुंचे, लेकिन उस समय हमें अपनी बेटी का शव देखने नहीं दिया गयाl हमने दोपहर के लगभग 3 बजे उसका शव देखाl हमारे ऊपर बहुत दबाव बानाया गया थाl मेरी बेटी की कार को नुक्सान पहुँचाने की कोशिश भी की गई थीl”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

पीड़िता के घर पहुंची थी मुख्यमंत्री 

पीड़िता की माँ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमारे घर आई थी, तब हम लोगों ने उनसे खुले सब्दों में यह बात कही थी कि हमें शक है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी (संजय रॉय) इस मामले में शामिल नहीं होगाl” वहीं दूसरी तरफ पिता का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं यह बात कही थी कि वह भी मामले पर सीबीआई जांच ही चाहती हैंl इसीलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया हैl

 

धरना प्रदर्शनकारियों के लिए व्यक्त किया प्रेम   

संवाददाताओं ने पीड़िता की माँ से जब देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन और रैलियों के बारे में सवाल किया, तो माँ ने बताया, “हम पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन का पूरा समर्थन करते हैंl मैं अपनी तरफ से सभी प्रदर्शनकारियों को अपना प्यार भेजती हूँ और हमारे लिए सभी प्रदर्शनकारी हमारे बीटा-बेटी के सामान हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments