27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEvents78वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी के 10 महत्वपूर्ण संदेश-...

78वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी के 10 महत्वपूर्ण संदेश- यूसीसी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और विकसित भारत की ओर

78वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी के 10 महत्वपूर्ण संदेश- यूसीसी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और विकसित भारत की ओर

 

78वां स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए भाषण दियाl पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में कहा, “पीएम मोदी ने कहा, 15 अगस्त भारत का स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन हैl भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ जाति और धर्म से ऊपर हर भातीय के घर तिरंगा फहराया जाता हैl” उन्होंने अपने भाषण में यूसीसी, भ्रष्टाचार, और महिला अत्याचार सहित 10 बड़ी बातों का जिक्र कियाl

पीएम मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 7:30 बजे लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और देश को सम्भोधित करते हुए समारोह का सुभारम्भ कियाl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 98 मिनट तक दिए अपने लंबे भाषण के दौरान यूसीसी, महिला पर हो रहे अत्याचार, रिफॉर्म, मेडिकल एजुकेशन, करप्शन और विकसित भारत को लेकर 10 बड़े मुद्दों पर बात कीl

 

1. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई- पीएम मोदी 

आज के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले में दिए अपने भाषण में यह स्पष्ट कर दिया कि देश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगीl पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा, “हमारा हर एक देश का नागरिक भ्रष्टाचार से दुखी रहा है लेकिन मेरा वादा है कि मैं इसे ख़तम करके ही रहूँगाl हम सभी अपनी नेक भावना और देश के लिएअपने समर्पण से, विपरीत रास्तों पर जाने वाले लोगों के दिल जीत लेंगेl”

 

2. पूरे विश्व को दिया एक बड़ा संदेश

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा,  “जब हमारा देश विश्व में समृद्ध था, हमने उस समय भी अपनी तरफ से कभी दुनिया को युद्ध नहीं दियाl मैं पूरे विश्व से कहता हूँ कि हजारों साल पुराने भारत के इतिहास को आप एक बार समझकर देखिए, भारत को संकट मत मानिएl”

 

78वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी के 10 महत्वपूर्ण संदेश- यूसीसी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और विकसित भारत की ओर

 

 

पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेमें हो रही हिंसा पर भी बात की और कहा, “इन दिनों बांग्लादेश में वहल रही अशांति के करण वहां के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पूरा भारत चिंतित हैl हालाँकि हमेशा से हमारी यह इच्छा रही है कि हमारे पड़ोसी देश सुख, शांति और समृद्धि के रास्ते पर ही चलेंl मुझे पूरी उम्मीद है कि बांगलादेश के हालात जल्द ही ठीक हो जाएंगेl

 

3. विकसित भारत का सपना 

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश को वर्ष 2047 से विकसित भारत के रूप में जाना जाएगाl मुझे उम्मीद है कि हमारा यह सपना जरूर पूरा होगाl अगर हमारे 40 करोड़ पूर्वज देश की आजादी के सपने को पूरा कर सकते हैं तो हम 140 करोड़ देशवासी भी विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकते हैंl मैं इस बार तीन गुना ज्यादा व्यापकता से काम करूँगा ताकि हमारे देश का सपना पूरा हो सकेl लेकिन मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि हमारे पूर्वजों ने जो संघर्ष किया, उसे अपना संकल्प बनाए और भारत को एक विकसित देश बनाने में अपना सहयोग देंl”

 

4. देश में यूसीसी लागू होनी चाहिए   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसीसी को लेकर कहा, “इन दिनों भारत में यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की काफी ज्यादा चर्चा चल रही हैl मैं सबको बताना चाहूँगा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड के विषय में चर्चा की और बहुत बार इसके लिए आदेश भी दिए हैंl भारत का एक बहुत हिस्सा यह मानता है कि जिस कम्युनल सिविल कोड को लेकर हम आज-तक जीते आए हैं, वह वास्तव में एक भेद-भाव को पैदा करने वाला सिविल कोड हैl इसीलिए अब हम सभी को सेकुलर सिविल कोड को अपनाना चाहिएl”

 

5. डिजाइनिंग इंडिया पर दिया बल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान डिजाइनिंग इंडिया पर भी बल दियाl उन्होंने कहा, “आने वाले समय में भारत को अपनी बेस्ट क्वालिटी के लिए जाना जाएगा, जिसके लिए हमें डिजाइनिंग इंडिया पर ध्यान देने की बहुत आवश्यकता हैl हमारा पूरा फोकस डिजाइनिंग इंडिया और डिजाइनिंग फॉर वर्ल्ड पर हैl”

पीएम मोदी ने कहा, “वर्तमान में गेमिंग की दुनिया बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैl ऐसे में भारत भी गेमिंग के बढ़ते हुए दौर नया टैलेंट लेकर आ सकता हैl जिसके लिए मैं चाहता हूं कि हमारे देश के बच्चे, नौजवान, एआई प्रोफेशनल्स और आईटी नए-नए गेम विकसित करके गेमिंग में अपना नाम करेंl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

6. टेक्नोलॉजी पर दिया जोर 

पीएम मोदी ने कहा, “हम टेक्नोलॉजी के फील्ड में भी आगे बढ़ना चाहते हैंl जिस तरह पूरा विश्व स्किल्स पर जोर दे रहा है और बदलता हुआ नजर आ रहा है, उसे देखकर पता चलता है कि आने वाले समय में स्किल्स का महत्त्व कितना बढ़ जाएगाl इसीलिए हम भी अब स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दे रहे हैंl हम भारत के हर युवा और युवती को स्किल्ड बनाना चाहते हैंl”

 

7. महिला अत्याचार पर सख्त निर्देश 

पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता जिले में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले को लेकर पूरा देश  निराश हैl पीएम मोदी ने कहा, एक बार फिर मैं अपनी पीड़ा आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूंl भारत का नागरिक और समाज का हिस्सा होने के तौर पर हम सभी को आज हमारे देश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के विषय में गंभीर रूप से विचार करना होगाl”

उन्होंने आगे कहा,  “समाज, देश और राज्य सरकारों को इस मामले को काफी गंभीरता से लेने की जरूरत हैl इतनी राक्षसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही बहुत सख्त सजा दी जाएगीl ऐसा पाप करने वाले को फांसी की सजा मिलती है, मुझे लगता है समाज में डर पैदा करने के लिए ये कदम उठाना बहुत जरूरी हैl”

 

8. भारत की नई शिक्षा नीति 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत की नई शिक्षा नीति के में भारत सरकार हमारे देश में शिक्षा की एक ऐसी व्यवस्था को विकसित करना चाहती है जिसके बाद हमारे देश के नौजवानों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए विदेश न जाना होl  हमारे देश के मध्यमवर्गीय परिवार के लोग अपने बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए ना भेजे और उन्हें लाखों-करोड़ रुपये खर्च न करने पड़ेंl इसीलिए हम एक ऐसी संस्था का निर्माण करना चाहते हैं जिसके माध्यम से विदेश के लोग भारत पढ़ने के लिए आएंl

 

9. रिफॉर्म पर विचार 

पीएम मोदी ने कहा,  “हमने भारत के हर सेक्टर में रिफॉर्म किया हैl इसमे कोई भी शक नहीं है कि हमने वंचितों, गरीबों और युवाओं के सभी संकल्प और उनकी आकांक्षाओं को एक नया और विकसित आकार दिया हैl हमारे द्वारा लाए गए  रिफॉर्म केवल कुछ दिनों की तारीफ के लिए नहीं हैl मुझे आज यह कहते हुए बहुत गर्व महसूस होता है कि हमारा रिफॉर्म भारत के हर सेक्टर की ग्रोथ का एक ब्लूप्रिंट रहा है और आगे भी रहेगाl”

 

10. सेना पर का जिक्र 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम लोगों को एक बहुत बुरी आदत लग गई थी कि हमारे देश के पास चाहे कितना ही रक्षा बजट क्यों ना हो, लेकिन कभी कोई रक्षा बजट पर विचार नहीं करता था कि आखिर इतना सारा जाता कहां है? असल में हमारा सारा रक्षा बजट विदेशों से हथियारों को खरीदने में ही खर्च हो जाता थाl लेकिन अब हम चाहते हैं कि हम डिफेन्स सेंटर में भी आत्मनिर्भर बने और हमें विदेशों से हथियार मंगवाने की जरूरत न होl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments