कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कंगना रनौत ने की सीबीआई जांच की मांग, घटना पर व्यक्त किया शोक
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: भाजपा सांसद और पूर्व अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के सम्बन्ध में एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग कीl कंगना के कोलकाता में हुए इस मामले को बहुत भयानक, दर्दनाक और भयावह बताया और कहा कि इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा देनी चाहिएl
इंस्टाग्राम पर साझा किया नोट
अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने मंगलवार 13 अगस्त यानी आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जनता के साथ एक लंबा नोट साझा कियाl इस नोट में उन्होंने कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या मामले को लेकर बात की हैl कंगना ने अपने नोट में कोलकाता मामले पर सीबीआई जांच की करने की मांग की हैl उन्होंने अपने नोट में इस दुखद घटना के सम्बन्धत में बताते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर उसे कड़ी सजा देने की अपील की हैl
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर कंगा के विचार
कंगना ने हाल ही में कोलकाता में हुई घटना को भयानक, भयावह, दर्दनाक और दुखद बताया हैl कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सेमीनार के दौरान एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गईl गौरतलब किया जाए तो यह मामला बहुत ज्यादा भयानक, दर्दनाक और भयावह है।”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया यौन शोषण का मामला
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने आगे लिखा, “9 अगस्त शुक्रवार की सुबह एक सेमिनार के दौरान, अस्पताल के सेमीनार हॉल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्ध-नग्न अवस्था में मिला। शव देखकर साफ़-साफ़ पता चल रहा था कि आरोपी ने डॉक्टर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की थीl डॉक्टर के शव पर चोटों के बहुत सारे निशान भी थे। शव के पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में हत्या से पहले उसका यौन शोषण करने का संकेत भी मिला है।”
सम्बंधित खबरें:-
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रियंका गांधी की ममता बनर्जी से न्याय की मांग, धरना प्रदर्शन में बढ़ा समर्थन
- डिंडौरी अपराध समाचार: दिनदहाड़े लूट का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद
- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
- नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: आधी रात पुलिस छापे में 40 छात्र हिरासत में, शराब और ड्रग्स जब्त
कंगना ने जताई राज्य सरकार से न्याय करने की उम्मीद
पोस्ट के अंत में कंगना ने कहा, “कोलकाता की राज्य सरकार से मुझे पूरी उम्मीद है कि इस भयावह घटना की जांच जल्द ही सीबीआई को सौंप दी जाएगी और सीबीआई जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लेगीl मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देगीl”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला घोंटकर मारने की पुष्टि
ट्रेनी डॉक्टर के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला है कि आरोपी ने डॉक्टर का गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। 13 अगस्त मंगलवार के दिन चार पन्नों की रिपोर्ट जारी की गई थी, जिससे यह पता चलता है कि गला घोंटने की वजह से पीड़िता डॉक्टर की थायरॉयड कार्टिलेज टूट गईl रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर के गुप्तांगों में “विकृत कामुकता” और “जननांग यातना” की वजह से गहरा घाव भी थाl
कोलकाता में हुई इस भयावह घटना के बाद पूरे देश के डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और अस्पतालों ने पीड़िता डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की और धरना प्रदर्शन करने लगेl