26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधकोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी...

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी का बड़ा फैसला

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी का बड़ा फैसला

 

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के सम्बन्ध में एक बड़ा एलान कर दियाl  हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री का कहना है कि यदि कोलकाता पुलिस इस मामले को एक सप्ताह में नहीं सुलझा पाई तो यह मामला सीबीआई को सौप दिया जाएगाl

 

पुलिस के पास केवल एक सप्ताह का समय 

कोलकाता में कुछ समय पहले ही एक बहुत दर्दनाक मामला सामने आया थाl दरअसल कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक 31 वर्षीय डॉक्टर का बलात्कार कर, बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गईl मामले को सुलझाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को केवल एक सप्ताह का समय दिया है।

 

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी का बड़ा फैसला

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को खुले शब्दों में चेतावनी दी है कि उन्हें 1 हफ्ते के अन्दर-अन्दर इस मामले को सुलझाना होगा और यदि पुलिस ऐसा करने में विफल होती है, तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगाl कानून- प्रवर्तन को ‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ’ बताया जाता हैl इसके बावजूद भी बीजेपी की तरफ से बढ़ते हुए राजनीतिक दबाव के बाद भी बनर्जी ने समय-सीमा तय कर एक सटीक निर्णय लियाl

 

मामले को लेकर मुख्यमंत्री का बयान 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा, “मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि हमारी पुलिस जल्द से जल्द इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर ले और उसके बाद इन आरोपियों को कड़ी-से-कड़ी सजा भी सुनाई जाएl यदि पुलिस आगामी रविवार तक इस मामले को नहीं सुलझा पाए, तो हम इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

मुख्यमंत्री और प्रदर्शनकारी मेडिकल प्रोफेशनल्स की मांग 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार इससे पहले भी कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मामले में बयान दे चुकी हैंl बीते हफ़्ते ही मुख्यमंत्री ने कहा, यदि इस मामले से जुड़े प्रदर्शनकारी मेडिकल प्रोफेशनल्स सीबीआई द्वारा मामले की जांच करने की मांग करते हैं तो उनको इससे कोई भी आपत्ति नहीं हैl

सीबीआई इस मामले को अपने हाथ में लेकर इसकी जांच कर सकती हैl बता दें कि सीबीआई भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “यदि प्रदर्शनकारी मेडिकल प्रोफेशनल्स और आंदोलनकारी छात्र सीबीआई के अलावा किसी दूसरी एजेंसी से मामले की जांच करवाना चाहते हैं, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं और हमें किसी भी तरह की आपत्ति नहीं हैं।”

 

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: बनर्जी की उलझन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुखद घटना पर अपनी उलझन को दर्शाते हुए कहा कि ऐसी घटना आखिर कैसे हो सकती है? उन्होंने बताया कि उन्हें जब कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने पहली बार इस मामले के बारे में सूचना दी, उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कहा कि यह बहुत ज्यादा दुखद घटना हैl इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत हैl मामले के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई में फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना भी जुड़ी है

 

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस

बीते शुक्रवार की सुबह के समय एक सरकारी अस्पताल में सेमिनार चल रहा थाl इस दौरान सेमिनार हॉल में चेस्ट मेडिसिन की दूसरे वर्ष के छात्रा का शव मिला। छात्रा के शव पर चोट के काफी सारे निशान मौजूद थेl शव का पोस्टमार्टम करने की शुरुआत में मुंह, आंखों, गुप्तांगों, दाहिने हाथ, गर्दन, बाएं पैर, और होठों से खून के बहने की सूचना मिलीl

जानकारी के मुताबिक छात्रा बीती रात ड्यूटी पर तैनात थीl इस मामले के सम्बन्ध में अक्सर अस्पताल में आने वाले स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गयाl इस दुखद घटना के बाद डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स ने पूरे देश में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दियाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments