27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधनोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: आधी रात पुलिस छापे में 40 छात्र हिरासत...

नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: आधी रात पुलिस छापे में 40 छात्र हिरासत में, शराब और ड्रग्स जब्त

नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: आधी रात पुलिस छापे में 40 छात्र हिरासत में, शराब और ड्रग्स जब्त

 

नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के फ्लैट में कुछ छात्रों ने बिना परमिशन रेव पार्टी का आयोजन किया थाl स्थानीय पुलिस ने आधी रात के बाद फ्लैट में छापेमारी कर दी और 40 युवक-युवतियों को हिरासत में ले लियाl इस तरह पुलिस ने नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़ कर दिया और पार्टी से शराब और ड्रग्स भी जब्त कियाl 

 

रेव पार्टी करते पकड़े गए युवक-युवतियां 

नोएडा में स्थित एक सोसाइटी के एक फ़्लैट में स्थानीय पुलिस ने आधी रात के बाद छापेमारी कीl दरअसल इस फ़्लैट में युवक-युवतियां बिना अनुमति के रेव पार्टी कर रहे थेl पुलिस ने छापेमारी में लगभग 40 युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया हैl बताया जा रहा है कि पकडे गए सभी लड़के-लडकियां एक नामी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैंl पुलिस ने छापेमारी करते समय फ़्लैट से काफी बड़ी मात्र में हरियाणा ब्रांड की शराब और हुक्का आदि नशीली चीजें बरामद की हैंl

अनुमति के बिना कर रहे थे पार्टी 

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि सोसाइटी के फ्लैट में युवक और युवतियां बिना अनुमति के रेव पार्टी कर रहे थे, जिसमें वो शराब, हुक्का जैसे नशीली चीजों का सेवन कर हंगामा मचा रहे थेl पार्टी में छात्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित हरियाणा ब्रांड की शराब का सेवन कर रहे थे, इसमें लड़के और लडकियां दोनों ही शामिल थेl इस आयोजन को रेव पार्टी जैसा बनाने की पूरी कोशिश की गई थीl

 

नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: आधी रात पुलिस छापे में 40 छात्र हिरासत में, शराब और ड्रग्स जब्त

 

सोसाइटी के निवासियों का आरोप 

मिली जानकारी के मुताबिक, सुपरनोवा सोसाइटी के निवासियों ने फ्लैट पर रेव पार्टी कर रहे छात्रों पर आरोप लगाया है कि छात्र बालकनी से शराब की बोतले पीकर फैंक रहे थेl सोसाइटी के निवासियों ने जब उनकी हरकतों का विरोध किया तो छात्र उनके साथ बुरा व्यवहार करने लगेl

 

बड़ा हादसा होने से बचा 

सोसाइटी में चल रही युवक और युवतियों की पार्टी के दौरान कुछ लड़कों ने गहरे नशे की हालत में फ्लैट के 19वीं फ्लोर से शराब की बोतलें नीचे फेंक दींl जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते होते बाख गयाl इसके बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस पार्टी की सूचना स्थानीय पुलिस को दीl घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सोसाइटी में पहुंच गई और फ्लैट में मौजूद लगभग 40 युवक-युवतियों को हिरासत में ले लियाl फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछ-ताछ कर रही हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

पुलिस प्रवक्ता ने दी मामले की जानकारी 

एक पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार 10 अगस्त यानी आज इस मामले के बारे में जानकारी दी और बताया कि 9 अगस्त शुक्रवार को देर रात को हमें गुप्त रूप से यह सूचना मिली थी कि सेक्टर-94 में स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ़्लैट में कुछ युवक-युवतियां रेव पार्टी कर रहे हैंl प्रवक्ता का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही पूरी पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची और 40 युवक-युवतियों को हिरासत में ले लियाl ये सभी छात्र नामी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बताये जा रहे हैंl

इसके अलावा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियां 16 से 20 वर्ष की आयु के हैंl पुलिस की हिरासत में लिए गए लड़के-लड़कियों से कई बार पूछताछ करने के बाद पता चला कि सभी 40 लोगों को वाट्सएप पर मैसेज करके पार्टी के लिए इनविटेशन दिया गया थाl

घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments