24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधबिहार, बक्सर अपराध समाचार: कुख्यात आजाद पासवान पर जानलेवा हमला, सिर और...

बिहार, बक्सर अपराध समाचार: कुख्यात आजाद पासवान पर जानलेवा हमला, सिर और सीने में गोली मारकर गंभीर घायल

बिहार, बक्सर अपराध समाचार: कुख्यात आजाद पासवान पर जानलेवा हमला, सिर और सीने में गोली मारकर गंभीर घायल

 

बक्सर अपराध समाचार: 7 अगस्त बुधवार की सुबह यानी आज बिहार के बक्सर जिले में एक बड़ी घटना हुई हैl  कुख्यात आजाद पासवान पर अधिकारियों ने जबरदस्त हमला किया है और उसे गोली मार दीl जानकारी के मुताबिक कुख्यात आजाद पासवान को सिर और सीने पर दो गोलियां लगी हैंl फिलहाल तो इस नए बक्सर अपराध समाचार को लेकर इलाके के हालात काफी नाजुक बने हुए हैंl

 

बक्सर में फिर नया अपराध 

बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले सिकरौल थाना क्षेत्र के गांव परसागंडा के निकट 7 अगस्त बुधवार यानी आज सुबह कुछ अज्ञात अपराधियों ने इन दिनों चर्चा में चल रहे आजाद पासवान को गोली मार दीl बताया जा रहा है कि उसे दो गोलियां लग गई हैं और इस समय हालत काफी गंभीर बनी हुई हैl

 

बिहार, बक्सर अपराध समाचार: कुख्यात आजाद पासवान पर जानलेवा हमला, सिर और सीने में गोली मारकर गंभीर घायल

 

यह घटना आज बुधवार को सुबह के समय घटित हुई हैl जानकारी के मुताबिक, आजाद गांव से बाहर अपनी बाइक पर सवार होकर किसी जरूरी कार्य के लिए जा रहा थाl इसी दौरान वह जैसे ही परसागंडा गांव से बाहर पहुंचा, तो कुछ अज्ञात अपराधियों ने उस पर फायरिंग करना शुरू कर दीl बताया जा रहा है कि अपराधी गाँव से बहार आजाद के इंतज़ार में पहले से ही घात लगाकर बैठे थेl सूचना के मुताबिक, इस घटना में पीड़ित व्यक्ति को सिर और सीने में दो गोलीयां लगी हैl

 

पीड़ित की हालत बहुत गंभीर 

जैसे ही यह घटना हुई वैसे ही इलाके में फ़ौरन अफरा-तफरी शुरू हो गईl गांव लोगों ने तुरंत इस हटना की सूचना स्थानीय पुलिस तक पहुंचाईl इसके बाद  गांव के कुछ लोग और पुलिस मिलकर आजाद पासवान को निकट स्थित डुमरांव अनुमंडल अस्पताल लेकर गएl वहां अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उसका उपचार करना शुरू कियाl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

बता दें कि डॉक्टरों ने कहा है कि सर और सीने में गोली लगने की वजह से आजाद ही हालत काफी गंभीर हैl इस घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी भी अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद पीड़ित आजाद का बयान लिया गयाl हालाँकि पुलिस मामले अभी इस मामले की जांच कर रही हैl इन खतरनाक अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की जा रही हैl लेकिन अभी इस मामले में किसी भी व्यक्ति के गिरफ्तार होने की कोई खबर सामने नहीं आई हैl दूसरी तरफ डॉक्टरों के मुताबिक, आजाद के बच पाने की उम्मीद बहुत कम हैl

 

आजाद का आपराधिक इतिहास

पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि आजाद पासवान पहले से ही आपराधिक मामलों में शामिल थाl आजाद जिला बक्सर के सिकरौल थाना के अंतर्गत आने वाले परसागंडा गांव का निवासी हैl इसके अलावा आजाद सुहेलदेव पार्टी से भी संबंध रखता थाl आजाद द्वारा दिए गए बयान में जिन लोगों के नाम पुलिस पता चले हैं वह सभी लोग आजाद के पड़ोसी गांवों के ही रहने वाले हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments