पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, आखिर क्या था कारण? पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर कर दिया पोस्ट
विनेश फोगट अयोग्य घोषित करने की वजह?
ओलंपिक खेलों नियमों के मुताबिक, पहलवान खिलाड़ियों को अपना वजन लगभग दो बार मापना चाहिएl पहलवानों को अपना वजन एक बार प्रारंभिक राउंड की सुबह के समय और दूसरी बार फाइनल राउंड की सुबह के समय मापना चाहिए।
6 अगस्त मंगलवार यानी कल सुबह वजन के दौरान, विनेश 50 किलोग्राम की सीमा के अंतर्गत थी। परन्तु, 6 अगस्त को लगातार हुए तीन मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद विनेश ने खुद को एक-दम तरोताजा पायाl जिसके कारण पूरे दिन उनका वजन बढ़ता ही रहा। जानकारी के मुताबिक, विनेश को रात भर में करीब 2 किलोग्राम तक अपना वजन कम करने की जरूरत थी। आज सुबह वजन दुबारा मापने पर विनेश फोगट का वजन 150 ग्राम से कुछ ज्यादा पाया गया और इसी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
पूरी रात वजन कम करने की कोशिश जारी
बताया जा रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले के बाद विनेश फोगट कल शाम के समय स्वेटसूट में स्किपिंग करते हुए नजर आई थींl विनेश ने पूरी रात-भर अपना वजन कम करने की पूरी कोशिश की, परन्तु आज सुबह के समय जब वजन तोला गया तो उसका वजन 150 ग्राम से अधिक निकला थाl जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गयाl
विनेश फोगट के समर्थन में पीएम मोदी का पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अगस्त बुधवार के दिन विनेश के समर्थन में एक्स पर पोस्ट कियाl अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने पहलवान विनेश को “चैंपियनों में चैंपियन” कहा और उन्हें यह आश्वासन दिया कि पेरिस ओलंपिक के अंतिम मुकाबले में अयोग्य घोषित होने के इस दुखदायी समय के बाद विनेश और ज्यादा मजबूत बन कर एक जोरदार वापसी करेंगीl