24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsदिल्ली पुलिस की फुर्ती से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचा दिल, हृदय...

दिल्ली पुलिस की फुर्ती से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचा दिल, हृदय प्रत्यारोपन कर बचाई मरीज की जिंदगी 

दिल्ली पुलिस की फुर्ती से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचा दिल, हृदय प्रत्यारोपन कर बचाई मरीज की जिंदगी 

 

राजधानी दिल्ली के गुरुग्राम में एक मरीज ह्रदय प्रत्यारोपन के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूंझ रहा थाl इन दिनों राजधानी दिल्ली में हो रही भारी बारिश की वजह से यातायात के रास्ते जाम हो गए हैंl ऐसे माहौल में दिल्ली पुलिस ने मात्र 13 मिनट में ही हृदय को दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में पहुंचा दियाl दिल्ली पुलिस की फुर्ती की वजह से एक व्यक्ति की जिंदगी बच गईl

 

गुरुग्राम: 18 किलोमीटर का रास्ता 13 मिनट में तय 

दिल्ली के गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पलात में एक मरीज जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा था, जो काफी सीरियस था और उसे बचाने के लिए जल्द-से-जल्द एक हृदय की आवश्यकता थीl ऐसे में दिल्ली पुलिस ने काफी सहायता प्रदान की और 18 किलोमीटर की दूरी को केवल 13 मिनट में तय करके हृदय को दिल्ली के एयरपोर्ट से गुरुग्राम फोर्टिस अस्पलात तक पहुंचा दियाl जिसके बाद गुरुग्राम फोर्टिस अस्पलात के डॉक्टरों ने उसे ठीक समय पर मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित कर दिया और उसकी जिंदगी  बचा लीl बता दें कि यह मरीज रोहतक का रहने वाला हैl

 

दिल्ली पुलिस की फुर्ती से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचा दिल, हृदय प्रत्यारोपन कर बचाई मरीज की जिंदगी 

 

गुरुग्राम: कोलकाता से लाया गया था हृदय

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और गुरुग्राम में हो रही भारी बारिश की वजह से यातायात सम्बन्धी रास्तों पर जाम का माहौल बना हुआ हैl परन्तु भारी जाम के माहौल में भी एक एंबुलेंस ने 18 किलोमीटर की दूरी को केवल 13 मिनट के भीतर तय कर दिखायाl बता दें कि यह घटना मेडिकल इमरजेंसी से सम्बंधित हैl दिल्ली गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच लड़ रहे एक मरीज के लिए हृदय प्रत्यारोपन के लिए एक हृदय को कोलकाता राज्य से फ्लाइट द्वारा दिल्ली लाया गया थाl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

ह्रदय प्रत्यारोपन में सबसे बड़ी चुनौती 

पूरे मामले में सबसे बड़ी चुनौती तो यह थी कि इतने कम समय के अन्दर-अन्दर हृदय को दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाएगाl इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बहुत पहले ही पुलिस की सहायता से एक हरित गलियारा बनवा लिया थाl जिसका नतीजा यह निकला कि दिल्ली पुलिस ने मात्र 13 मिनट में ही हृदय को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पलात में पहुंचा दियाl जिसके बाद फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा हृदय को ठीक समय पर मरीज के शरीर में फिट कर दिया गयाl

 

दिल्ली के गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल के ऑफिशियल्स द्वारा यह सूचना दी गई कि ‘दिल्ली में करीब 100 पुलिस वालों  की मदद से एक हरित गलियारा बनाया गयाl जिसके कारण से हृदय को कोलकाता से गुरुग्राम लाने तक का लंबा सफर केवल 4 चार घंटों में तय हो पायाl इसके साथ-साथ ठीक समय पर डॉक्टरों द्वारा हृदय को मरीज के शरिर में भी प्रत्यारोपित कर दिया गयाl दिल्ली पुलिस के इन प्रयासों की वजह से 34 वर्षीय मरीज की जान भी बच गईl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments