टनकपुर निशुल्क चिकित्सा कैंप: आज प्रभारी चिकित्साधिकारी इस जगह करेंगे आयोजन, ये जांचें होंगी मुफ्त
टनकपुर निशुल्क चिकित्सा कैंप: जिला चम्पावत के टनकपुर में स्थित मनिहारगोठ में 2 अगस्त शुक्रवार को यानी आज सुबह प्रभारी चिकित्साधिकारी और स्टॉफ द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा हैl टनकपुर निशुल्क चिकित्सा कैंप में स्थानीय लोगों को चिकित्सा सम्बंधित बहुत सी निशुल्क सुविधाएं दी जाएँगी और सुगर, मलेरिया और टायफाइड की जॉच सहित अन्य कई जांचे निशुल्क होंगीl
टनकपुर में निशुल्क कैंप का आयोजन
दिनांक 2/08/2024 को जिला चम्पावत के टनकपुर शहर में स्थित ग्राम मनिहारगोठ में एक निशुल्क कैंप का स्योजन किया जा रहा हैl जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार 2 अगस्त के दिन यानी आज ग्राम मनिहारगोठ सुबह 11 बजे के समय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवम स्टॉफ द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा हैl सूचना के अनुसार, निशुल्क कैंप का आयोजन मनिहारगोठ में स्थित होटल के पास किया जा रहा हैl
1 अगस्त को की गई थी घोषणा
ब्रहस्पतिवार, 1 अगस्त को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा यह घोषणा कर दी गई थी कि टनकपुर के ग्राम मनिहारगोठ में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगाl ताकि गाँव के लोग बिना किसी शुल्क के कई तरह की जांचे करवा सकें और बरसात के दिनों तेजी से फैलने वाली बिमारी के बारे में भी जान सकेंl बता दें इस निशुल्क कैंप में विभिन्न तरह की मुफ्त जांचों के साथ-साथ मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगेl
कैंप में ये जांचे होंगी मुफ्त
2 अगस्त को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा ग्राम मनिहारगोठ में आयोजित निशुल्क कैंप में बहुत सी जांचे मुफ्त में होने वाली हैंl इनमें से कुछ प्रमुख जांचों के नाम दिए गए हैं:-
- सुगर की जांच
- मलेरिया की जांच
- टायफाइड की जांच
सम्बंधित खबरें:-
- टनकपुर विद्युत बिल शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन: जनप्रतिनिधियों से अनुरोध
- बनबसा ट्रेन दुर्घटना: वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया शोक
- टनकपुर खनन संकट:अवैध रूप से चल रहे 10 टायरा वाहनों पर कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी को पत्र भेजा
कैंप में निशुल्क औषधि वितरण
ग्राम मनिहारगोठ में आयोजित निशुल्क कैंप में विभिन्न जांचे मुफ्त होने के साथ-साथ मुफ्त में औषधि वितरण भी किया जाएगाl टनकपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि वो और उनकी टीम ग्राम मनिहारगोठ में कैंप का संचालन करने के दौरान विभिन्न तरह की जांचे मुफ्त में करेंगे और कई तरह की औषधियों का वितरण भी मुफ्त में ही करेंगेl उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों कओ चिकित्सा संबंधी सहायता और सुविधाएं प्रदान कर उन्हें बरसात में फैलने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों से बाचाव के लिए जागरूक करना हैl
डॉ विनोद कुमार बताएंगे मलेरिया से बचाव के उपाय
आज यानी 2 अगस्त को 11 बजे ग्राम मनिहारगोठ में स्थित होटल के पास आयोजित निशुल्क कैंप में डॉ विनोद कुमार के द्वारा बरसात मे मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे