भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ निधन, कैंसर से लंबी जंग के बाद अंतिम विदाई
अंशुमान गायकवाड़ निधन: 31 जुलाई बुधवार को भारत की टीम के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ का निधन हो गयाl काफी लम्बे समय से वो कैंसर की बीमारी से जूंझ रहे थे। अंशुमन गायकवाड़ के पास अपना इलाज के लिए पर्याप्त रूपए न होने के कारण बीसीसीआई ने उनकी सहायता की थी। अंशुमन गायकवाड़ निधन पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शोक भी व्यक्त किया हैl
भारतीय क्रिकेट जगत में छाए शोक के बादल
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अंशुमन गायकवाड़ का निधन होने की वजह से क्रिकेट जगत में शोक के बदल छाए हुए हैंl कोच अंशुमन का निधन 31 जुलाई बुधवार को हो गया थाl लंबे समय से कैंसर की बिमारी से जूंझने के बाद 71 वर्ष की उम्र में अंशुमन गायकवाड़ ने अपनी आखिरी सांस ली। बता दें की अंशुमन का इलाज लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल से चल रहा था।
बीसीसीआई सचिव जय शाह की एक्स पर पोस्ट
कोच अंशुमन गायकवाड़ के दुखद निधन पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी शोक व्यक्त किया है। जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं इस दुखद अवसर पर श्री अंशुमन गायकवाड़ के परिजनों और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाओं को व्यक्त करता हूँl क्रिकेट जगत के लिए अंशुमन गायकवाड़ के निधन का दिन अत्यंत हृदयविदारक रहा हैl ईश्वर से मेरी प्राथना है कि अंशुमन की आत्मा को शांति मिले।”
पीएम नरेंद्र मोदी की एक्स ने किया पोस्ट
अंशुमन गायकवाड़ के निधन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में दिए गए उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगाl अंशुमन एक उत्कृष्ट कोच और एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थेl उनके निधन की सूचना से काफी दुःख हुआl मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँl
सम्बंधित खबरें:-
- केरल वायनाड भूस्खलन: 167 की मौत, राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे प्रभावित क्षेत्र
- बनबसा ट्रेन दुर्घटना: वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया शोक
- दिल्ली कोचिंग हादसा: 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? ट्रोलिंग के बाद विकास दिव्यकीर्ति का जवाब
- दिल्ली बारिश अपडेट: रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश से 3 घंटे में डूबी राजधानी, स्कूल बंद
ब्लड कैंसर की घातक बीमारी का शिकार थे
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अंशुमन गायकवाड़ पिछले एक साल से ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी का शिकार थे। उनका इलाज लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में चल रहा था और अंशुमन वहीं भर्ती थेl भारत के एक पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर और संदीप पाटिल ने अंशुमन गायकवाड़ से मुलाकात भी की थी। अंशुमन गंभीर हालत को देखते हुए दोनों ने बीसीसीआई से उनकी सहायता करने को लेकर बात भी कीl जिसके बाद बीसीसीआई बोर्ड ने कोच अंशुमन गायकवाड़ के उपचार हेतु 1 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की थीl
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज
जानकारी के मुताबिक, कोच अंशुमन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज भी रह चुके हैं। अंशुमन ने वर्ष 1975 से लेकर वर्ष 1987 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला थाl इन वर्षों में अंशुमन ने भारतीय क्रिकेट टीम में 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले।
टीम इंडिया में दो बार कोच
अंशुमन गायकवाड़ टीम इंडिया में दो बार कोच रह चुके हैंl अंशुमन पहली बार वर्ष 1997 से 1999 तक टीम इंडिया के कोच रहे और दूसरी बार वह वर्ष 2000 में टीम इंडिया के कोच बने।