गाजियाबाद अपराध समाचार: रेलवे तकनीशियन पर हमला, अपराधियों ने मारी तीन गोलियां, राहगीर युवकों ने पहुंचाया अस्पताल
गाजियाबाद अपराध समाचार: गाजियाबाद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अपराधी निडर होकर खुले-आम खतरनाक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में गाजियाबाद में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक पर वार रेलवे तकनीशियन पर बिना रुके तीन बार फायरिंग कर दी। जिन्हें घायल अवस्था में कुछ राहगीर बाइक सवार युवकों ने अस्पताल पहुंचाया है। इस गाजियाबाद अपराध समाचार से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ हैl
रेलवे तकनीशियन पर घटक हमला
सूचना के मुताबिक शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर सवार रेलवे तकनीशियन को धड़ाधड़ तीन गोली मारकर उनकी जान लेने की कोशिश कीl मौके पर घटनास्थल से गुजर रहे राहगीर युवकों ने पीड़ित रेलवे तकनीशियन को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करावायाl अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए इस हमले की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चला हैl
एन्क्लेव के रहने वाले राजनारायण यादव उम्र 50 वर्ष नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन में तकनीशियन हैं। राजनारायण शनिवार को काफी देर रात ट्रेन से स्टेशन उतरकर अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे। रात के लगभग साढ़े 11 बजे के समय एबीईएस अंडरपास से चिपियाना के लिए मुड़ते समय उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनकी बाइक से फट-फट की आवाज आ रही होl बाइक से कुछ आगे पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि उनके बाजु और पैर से खून बह रहा हैl इसके बाद वह बाइक रोक कर सड़क पर गिर पड़ेl
सम्बंधित खबरें:-
- अपर सचिव संजय टोलिया बैठक: चम्पावत के विकास कार्यों के लिए नई योजनाओं के निर्देश
- कैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG की कार, 50 सीटों की क्षमता
- बिहार, जमुई ठगी मामला: जिला जमुई में लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार
बाइक सवार युवकों ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक उस समय मौके पर घटनास्थल से गुजर रहे दो बाइक सवार युवकों ने राजनारायण यादव को सड़क पर गिरा हुआ देखा और उनकी मदद करके उन्हें यशोदा अस्पताल पहुंचायाl
सूचना के मुताबिक जिन युवकों ने राजनारायण यादव की मदद की रिश्ते में राजनारायण उन युवकों के चाचा थेl राजनारायण को तीन जगह गोली लगी है, उन्हें जांघ, जांघ से उपर और दाएं बाजू में गोली लगी हैं, जबकि दो गोलियां उन्हें छूते हुए निकल गयी और एक गोली जांघ में भी धंस गई है। अस्पताल द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गईl कल यानी रविवार 28 जुलाई की देर रात को अपराधियों के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक व्यक्ति का शव और मिला
दिल्ली के लोनी के बार्डर इलाके के इंद्रापुरी कॉलोनी के श्री राम पैलेस के पीछे स्थित एक गली में रविवार को 28 जुलाई के दिन सुबह के समय एक 42 वर्ष के व्यक्ति का शव मिला हैl मृतक व्यक्ति की पहचान दिल्ली शिव विहार के रहने वाले विदेश राठी के रूप में की गई हैl पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था। पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही हैl