राजवीर सिंह की मृत्यु होने पर शव को उनके सरकारी निवास स्थान टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में लाया गयाl उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टरों की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पंचनामे की कार्यवाही कर रही है। जानकारी के मुताबिक डॉ. राजवीर सिंह वर्ष 2006 से टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में आई टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे।
मृतक के अंतिम दर्शन हेतु खड़ा हुआ स्थानीय जनता का हुजूम
डॉ. राजवीर सिंह के निधन के बाद उनके पीछे उनकी माता, पिता सहित पत्नी नीलम सिंह और एक पुत्र और एक पुत्री छूट हैं। जानकारी के मुताबिक उनके पुत्र इस समय एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि पुत्री ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। टनकपुर की जनता को डॉ. राजवीर सिंह के देहांत की सूचना मिलते ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उप जिला चिकित्सालय में जनता का बड़ा जमावड़ा खड़ा हो गया है। उनके अचानक निधन होने की वजह से टनकपुर और बनबसा के इलाके में शोक के बदल छा गए हैं।
टनकपुर उप जिला चिकित्सालय: इन लोगों ने व्यक्त की शोक की भावना
उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में कार्यरत आई टैक्नीशियन डॉ. राजवीर सिंह के अचानक निधन पर क्षेत्र के जिलाधिकारी नवनीत पांडे, एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, कोतवाली योगेश उपाध्याय, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवाड़ी, सीओ शिवराज सिंह राणा, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, डॉ. एचएस ह्यांकी, डॉ. वीके जोशी, जीतेन्द्र जोशी, राजपाल चौहान, मानवेन्द्र शुक्ला, आफताब आलम और उमर आदि ने शोक की भावना व्यक्त की हैl