28.3 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमचम्पावतचम्पावत पार्किंग परियोजना प्रगति: जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने दिए ये निर्देश

चम्पावत पार्किंग परियोजना प्रगति: जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने दिए ये निर्देश

चम्पावत पार्किंग परियोजना प्रगति: जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने दिए ये निर्देश

 

चम्पावत पार्किंग परियोजना: उत्तराखंड राज्य जिला चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने 27 जुलाई को पार्किंग परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया थाl चम्पावत पार्किंग परियोजना की इस बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जिला मुख्यालय चंपावत के टीआरसी तथा भैरवा एवं टनकपुर टीआरसी में बनाई गई पार्किंग के हस्तांतरण की अति शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैंl

 

चम्पावत पार्किंग परियोजना: जिलाधिकारी नें दिए महत्वपूर्ण निर्देश

उत्तराखंड के जिला चम्पावत से एक ख़ास सूचना मिली हैl इन दिनों चम्पावत जिले से काफी सारी बड़ी घटनाओं की सूचना मिल रही हैl लेकिन 27 जुलाई को सामने आने वाली इस ख़ास सूचना से सभी बहुत खुश हैं, क्योंकि यह नागरिकों के लिए हितकारी हैl

दरअसल चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे नें जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 27 july के दिन पार्किंग परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक का गठन किया थाl इस मीटिंग में जिलाधिकारी ने बहुत से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की थीl इसी दौरान चम्पावत जिलाधिकारी नें जिला मुख्यालय चंपावत के टीआरसी के साथ-साथ भैरवा और टनकपुर के टीआरसी में बनाई गई पार्किंग के हस्तांतरण की अति शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैंl

 

जल्द ही शुरू होगा वाहन पार्किंग निर्माण कार्य 

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश को मानकर जिले की विभिन्न जगहों पर वाहन पार्किंग बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगाl जिलाधिकारी नवनीत पांडे का कहना है कि उनके द्वारा यह फैसला चम्पावत जिले के लोगों को यातायात में सुविधा प्रदान करने के लिए लिया गया हैl

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

प्राधिकरण की धनराशि से होगा वाहन पार्किंग का निर्माण

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने पार्किंग परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक में कहा कि पूरे चम्पावत जिले में मुख्यालय से लेकर छोटे-छोटे कस्बों में प्राधिकरण की जो भी धनराशि प्राप्त हुई है, उससे जिले में हर जगह वाहन पार्किंग का निर्माण किया जाएगाl ताकि यातायात में कोई परेशानी न हो और रोड पर वाहनों की भीड़ भी न लगेl

 

चम्पावत पार्किंग परियोजना: इन जगहों पर बनेगा वाहन पार्किंग 

चम्पावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशों के मुताबिक जिले के कई स्थानों जैसे रीठा साहिब, लोहाघाट, पूर्णागिरि, टनकपुर, बनबसा, जिला मुख्यालय चंपावत, किमतोली पाटी, देवीधूरा, खेतीखान, बाराकोट, पंचेश्वर, अमोडी, दिगालीचौड़, भिंगराड़ा, चौमैल, सिमलखेत, पुल्ला आदि विभिन्न स्थानों में वाहन पार्किंग का निर्माण किया जाएगाl वर्तमान में प्राधिकरण से जिले के बहुत से स्थानों में वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य जारी हैl

वर्तमान में टनकपुर चंपावत जिला मुख्यालय में निर्मित मल्टी स्टोरी पार्किंग का संचालन जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगाl इसे शुरू करने के लिए एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर हस्तांतरण और पार्किंग संचालन शुरू करने के लिए टेंडर जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments