तारक मेहता का उल्टा चश्मा: 16 साल बाद ‘गोली’ कुश शाह ने छोड़ा शो, जानें कौन लेगा इनकी जगह
कुश शाह पिछले 16 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक मजेदार किरदार ‘गोली’ को निभाते आ रहे हैं। 16 साल के लंबे और रोमांचक सफर के बाद उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है। उनकी जगह पर एक नया चेहरा ‘गोली’ का किरदार निभाने जा रहा है।
“कुश शाह” ने शो से कहा “अलविदा”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पिछले कुछ सालों में शैलेश लोढ़ा, दिशा वकानी, और राज अनादकट सहित जनता के कई पसंदीदा कलाकार अलविदा कह चुके हैं। इस सिटकॉम को एक बार फिर से एक बहुत बड़ा झटका लगा है। एक बार फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का बहुत की पसंद किया जाने वाला कलाकार इसे छोड़ चुका है। शो में ‘गोली’ नाम के किरदार को निभाने वाले कुश शाह ने अब इस शो को छोड़ दिया है। कुश शाह के स्थान पर किसी एक्टर को रखा जा रहा है।
शो से 2008 से जुड़े हैं कुश शाह
बता दें कि कुश शाह तब से इस शो से जुड़े हुए हैं जब साल 2008 में प्रथम बार TMKOC प्रसारित हुआ था। कुश शाह शो में टप्पू सेना के मेंबर हैं और इसी के साथ हंसराज और कोमल के बेटे भी हैं। 26 साल के कुश शाह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अभी तक जुड़े हुए थे। इसके अलावा उनकी उम्र के झील मेहता और निधि भानुशाली जैसे कई कलाकार केवल अपनी शिक्षा और पढ़ाई पर ही अपना पूरा ध्यान देना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने काफी पहले ही इस शो हो छोड़ दिया था। बड़े ही दुख की बात कि अब 16 साल के लंबे और रोमांचक सफर के बाद कुश शाह ने भी अपनी इस यात्रा समाप्त कर दिया है।
शो के यूट्यूब चैनल पर हुई कुश शाह के शो छोड़ने की घोषणा
हाल ही में यूट्यूब पर मौजूद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चैनल पर कुश शाह के शो छोड़ने को लेकर अप्रत्याशित घोषणा की गई है। चैनल पर को गई घोषणा में कुश शाह ने कहा, “जब इस शो की शुरुआत हुई थी, तब आप लोग और मैं एक दूसरे से पहली बार मिले थे, उस समय मेरी उम्र बहुत कम थी। इस समय से लेकर आज तक आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के परिवार से मुझे उतना ही प्यार मिला है जितना आप लोगों ने मिला है। मैंने 16 साल के इस लंबे सफर में बहुत सारी यादें बनाई और बहुत आनंद भी लिया है। मेरा यह सफर बहुत यादगार और रोमांचक रहा हैl”
सम्बंधित खबरें:-
- कावड़ यात्रा 2024:कावड़ियों का गुस्सा चरम पर, कावड़ रूट पर आतंकी हमले का अंदेशा, एटीएस कमांडो तैनात
- राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: 5 दिनों से आमरण अनशन जारी, 7 सूत्रीय मांग में से 1 को मिली मंजूरी
- भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात झा निधन: दिल्ली में ली अंतिम सांस, सीतामढ़ी में होगा अंतिम संस्कार
- इस राज्य सरकार ने लागू किया नया नियम, इतने घंटे करनी होगी ड्यूटी, सिर्फ इतने दिन मिलेगी छुट्टी
कुश शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शो के निर्माता असित कुमार मोदी धन्यवाद दिया और कहा, “इस शुद्ध और यादगार यात्रा के लिए मैं इस शो के निर्माता, श्री असित कुमार मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा से ही मुझपे इतना विश्वास किया और मुझे दिए गए गोली के किरदार को बहुत दिलचस्प भी बनाए। उन्होंने शो के हर मोड़ पर मुझे बहुत प्रोत्साहन दिया।”
कुश शाह के लिए टीम ने आयोजित की विदाई पार्टी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में यह भी देखा गया कि TMKOC की टीम कुश शाह के लिए विदाई पार्टी आयोजित कर रही है। जिसमें कुश शाह भी रो पड़े। पूरी टीम ने कुश शाह को बड़े ही प्यार और भावनात्मक रूप से अलविदा कहा।
कुश शाह की जगह कौन?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कुश शाह के स्थान पर एक नए अभिनेता को रखा गया है। इस नए अभिनेता का चेहरा वीडियो की एक क्लिप में दिखाया तो गया है परंतु अभी तक उसका नाम किसी को पता नहीं चला है। शायद आने वाले समय में शो के निर्माता खुद उनका नाम घोषित करेंगे।