भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात झा निधन: दिल्ली में ली अंतिम सांस, सीतामढ़ी में होगा अंतिम संस्कार
भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात झा निधन: भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात झा का शुक्रवार 26 जुलाई यानी आज सुबह के समय दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गयाl पिछले एक महीने से मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा थाl नेता प्रभात झा निधन से सीतामढ़ी के कोरियाही गांव में शोक के बदल छाए हुए हैंl उनका अंतिम संस्कार कल शनिवार को सीतामढ़ी के कोरियाही गांव में ही किया जाएगाl
वरिष्ठ नेता प्रभात झा- परिचय
मध्यप्रदेश राज्य के बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया हैl पिछले एक महीने से उनका इलाज दिल्ली के गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा थाl गुरूवार के दिन उन्होंने मेदांता अस्पताल में ही अपनी अंतिम सांसे ली थीl नेता प्रभात झा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रह चुके हैं और बीजेपी पार्टी के संसद भी रह चुके हैंl इसके साथ-साथ वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैंl प्रभात झा मूल रूप से बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले के अंतर्गत आने वाले कोरियाही ग्राम के रहने वाले हैंl
प्रभात झा निधन: 67 वर्ष की आयु में हुआ निधन
बता दें कि प्रभात झा की गिनती भाजपा के उन नेताओं में होती है, जिन्होंने बौद्धिक जगत में अपनी साख छोड़ी हैl उनके दो बेटे भी हैंl उनका निधन 67 वर्ष की आयु में हुआ हैl ग्वालियर-चंबल इलाके में प्रभात झा की काफी मजबूत पकड़ थी और मध्य प्रदेश राज्य से उन्हें दो बार राज्य सभा सदस्य के रूप में भी चुना जा चुका था।
इस बिमारी की वजह से हुई मृत्यु
सूचना के मुताबिक, न्यूरोलॉजिकल समस्या की वजह से इसी वर्ष 29 जून के दिन प्रभात झा को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर लगभग 1 महीने से उनका इलाज चला आ रहा थाl न्यूरोलॉजिकल समस्या के कारण ही उनका निधन हो गयाl
सम्बंधित खबरें:-
- कारगिल विजय दिवस विशेष: कर्नल बलवान सिंह की कहानी – “बदला हमारा मकसद था, गोली मुझे भी लगी”
- हल्द्वानी: कमिश्नर ने बेलबाबा फिटनेस सेंटर छापा मारा, दलाल फरार, RTO को भेजा नोटिस
- कारगिल विजय दिवस 2024: 25वीं वर्षगांठ पर इस जगह गए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- राष्ट्रपति भवन नाम परिवर्तन: अब दरबार हॉल नहीं “गणतंत्र मंडप” बोलें, अशोक हॉल का नाम भी बदल डाला
प्रभात झा निधन: शनिवार को सीतामढ़ी में ही होगा अंतिम संस्कार
सीतामढ़ी में स्थित कोरियाही गांव के रहने वाले मुरली झा द्वारा बताया जा रहा है कि बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन की सूचना सुनकर पूरे गांव में शोक की लहरें छाई हुई हैं। कल यानी शनिवार के दिन नेता प्रभात झा का अंतिम संस्कार कोरियाही गांव में ही होगा। उनके अंतिम संस्कार को लेकर गांव में तैयारी चल रही है। शनिवार की सुबह को दिल्ली से उनका शव कोरियाही गांव में पहुंच जाएगा।
नेता प्रभात झा की पत्नी आज यानी शुक्रवार को दोपहर दिल्ली से अपने मूल ग्राम कोरियाही पहुंच रही है। सूचना के मुताबिक पहले उनके दोनों बेटे उनके शव के साथ मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल तक जाएंगे और वहीं से नेता जी का शव उनके मूल गांव कोरियाही पहुंचाया जाएगाl