मुजफ्फरपुर अपराध समाचार: लॉरेंस गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, शूटर शांतनु के खिलाफ नहीं मिला कोई मामला
मुजफ्फरपुर अपराध: ADDN SP ईस्ट सहरियार अख्तर ने बताया कि कुछ समय पहले पकड़े गए लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर शांतनु शिवम के बारे में पुलिस छान-बीन कर रही हैl सहरियार अख्तर ने बताया कि उन्हें शांतनु के खिलाफ प्राथमिकी या कोई भी अन्य मामला दर्ज नहीं मिला है। इस मामले के अंतर्गत गोपालगंज की पुलिस STF और SOG को सहयोग और जानकारी प्रदान की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस को मिली जानकारी में किसी भी तरह का मामला दर्ज होने की सूचना नहीं मिली है।
लॉरेंस गैंग से ऐसे जुड़ा था शूटर शांतनु?
सूचना के मुताबिक, खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शूटर शांतनु को शिवमगोपालगंज पुलिस STF और SOG ने गिरफ्तार किया थाl इस गंभीर मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर की पुलिस अलग-अलग बिंदुओं खोजबीन कर रही है। एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर द्वारा बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटर शांतनु बहुत पहले जिला छोड़ कर जा चुका था। जिसके बाद वह राजस्थान में रह रहा था और राजस्थान में रहकर ही वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया थाl कुछ समय के बाद ही शांतनु लॉरेंस गैंग से जुड़ गया। अभी तक शांतनु के खिलाफ पूरे जिले के थानों में कोई भी मामला दर्ज नहीं मिला है। इसके अलावा पुलिस द्वारा ग्लॉक पिस्टल सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच अभी भी जारी है।
यूपी बॉर्डर पर पकड़े गए थे दो शूटर
कुछ दिनों पहले की ही बात है, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले से लगते हुए यूपी के बॉर्डर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर पकड़े गए थेl पुलिस के हाथ लगे इन दो शूटरों में से एक गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अआने वाले गांव बोरवारीडीह का रहने वाला है। शांतनू शिवम और उसके साथ पकड़ा गया दूसरा शूटर बहुत समय पहले ही काम की खोज में राजस्थान चले गए थेl
राजस्थान राज्य में काम करने के दौरान ही दोनों शूटर उस जगह पर सक्रिय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की लॉरेंस गैंग के संपर्क में आ गए और देखते ही देखते उस गैंग का हिस्सा बन गएl दूसरी तरफ, लॉरेंस गैंग के सदस्य के पकड़े जाने के बाद जिले की पुलिस टीम हाई अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है और इस मामले अपने स्तर से गहनता से जांच-पड़ताल कर रही हैl