24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधसलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर: अब तक इतने रोपी गिरफ्तार, ठोस...

सलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर: अब तक इतने रोपी गिरफ्तार, ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में सुनवाई

सलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर: अब तक इतने रोपी गिरफ्तार, ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में सुनवाई

 

सलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर काफी समय से जांच-पड़ताल की जा रही हैl बीते माह में 14 अप्रैल के दिन सुबह के समय सलमान खान के घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट” पर गोलियां चलाकर हमला किया गया थाl सोमवार के दिन मुंबई के कोर्ट में इस मामले को लेकर पहली सुनवाई हुई थीl सूचना मिली है कि इस केस में काफी सारे ठोस सबूत मिले हैं और मामले में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया हैl

 

सलमान खान के घर पर गोलियों से किया हमला

2024 में ही 14 अप्रैल को सुबह के समय कुछ लोगों ने सलमान खान के घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट” पर गोलियों की बौछार करके हमला कर दियाl अप्रैल माह से ही इस मामले की जांच की जा रही थीl सूचना के मुताबिक, अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुकी है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सोमवार के दिन इस फायरिंग मामले की पहली सुनवाई हुई। मुंबई स्पेशल कोर्ट जज बी.बी.शेल्के ने केस की चार्टशीट देखते हुए कहा, “इस मामले में बहुत से कठोर सबूत खोजे गए हैं, इन सबूतों की सहायता से बिश्नोई गैंग के सदस्यों के खिलाफ एक्शन लेना आसन हो जाएगाl”

 

मुंबई के स्पेशल कोर्ट में चल रहा है मामला 

कुछ समय पहले ही आई स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार के दिन सलमान के घर गैलेक्सी में चली गोलियों के  मामले के सम्बन्ध में मुंबई कोर्ट में पहली सुनवाई हुईl इस सुनवाई में एक सरकारी वकील जयसिंह देसाई मुंबई कोर्ट में हाजिर हुए।

बता दें कि यह एक स्पेशल कोर्ट है जिसका नाम “स्पेशल कोर्ट महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट” (MCOCA) हैl कोर्ट के स्पेशल जज बी.डी.शेल्के ने केस की चार्टशीट देखकर कहा, ” फायरिंग के इस मामले में जिन  आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, पुलिस को उन सभी के खिलाफ ठोस सबूत मिल गए हैंl इन सबूतों के आधार पर ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

 

सलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर: अब तक इतने रोपी गिरफ्तार, ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में सुनवाई

 

पीटीआई रिपोर्ट- पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन 

हाल ही में आई पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले मे हुई पहली सुनाई की अदालत में कहा गया कि केस में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ IPS की धारा 307 (हत्या करने की कोशिश के जुर्म में), 34 (सामान्य इरादा), 120 (B) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इन सब के अलावा आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और मकोका की धाराएं भी लगाई गई हैंl

 

1736 पन्नों की चार्जशीट लगाई गई कोर्ट MCOCA में  

मुंबई में स्थित सलमान खान के घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट” पर फायरिंग के केस में मुंबई की पुलिस ने “स्पेशल कोर्ट महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट” (MCOCA) में 1736 पेजों की चार्जशीट भेजी थी। इस चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई सहित 9 अन्य आरोपियों के नाम दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इन 9 आरोपियों में से 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही अन्य मामलो के कारण जेल में कैद है, जबकि बचे हुए अन्य आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।

 

चार्जशीट में दर्ज था सलमान खान का बयान 

मुंबई पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्टशीट में सलमान खान ने अपना बयान भी दर्ज करवाया है। सलमान खान ने अपने इस बयान में कहा, ” मेरे परिवार को और मुझे बिना किसी वजह के निशाना बनाया जा रहा है, जबकि मैंने ऐसा  कोई गलत काम भी नहीं कियाl ये सब मुझसे पैसे हड़पने के उद्देश्य से किया जा रहा है।”सलमान खान ने इससे पहले मिलने वाली धमकियों के बारे में भी बात की हैl

 

सलमान को मरने के लिए ताक में है लॉरेंस गैंग

दूसरी तरफ मामले की जांच-पड़ताल में पता लगा है कि सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर की गई फायरिंग उनकी हत्या के उद्देश्य से नहीं की गई थी। फायरिंग करने वाले आरोपी सिर्फ सलमान को धमकाना चाहते थे। इसके अलावा एक बड़ी सूचना यह भी है कि मामले की जांच से यह भी पता चला है कि लॉरेंस गैंग के कुछ सदस्य सलमान खान की हत्या करने के उद्देश्य से उन पर कुछ समय से नजर रखे हुए हैं। लॉरेंस गैंग के लोगों ने हत्या करने के लिए पाकिस्तान से खतरनाक हथियार मंगवाने की कोशिश भी की थी।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments