वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2024 का खजाना: शिक्षा और युवाओं सहित 5 वर्गों पर मुख्य फोकस, बजट से होंगे ये 8 बड़े बदलाव
बजट 2024: मंगलवार के दिन भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार लोकसभा संसद में बजट पेश करने का रिकॉर्ड बना लिया हैl वित्त मंत्री ने अपने 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में मुख्य फोकस 5 वर्गों शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं को बनाया हैl इसके अलावा वित्त मंत्री ने बजट 2024 में होने वाले 8 बड़े बदलावों को भी बताया हैl
वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई के दिन यानी आज लोकसभा सांसद में लगातार सातवीं बार बजट को पेश किया है और एक नया रिकॉर्ड बना दिया हैl इसके अलावा वित्त मंत्री ने अपने भाषण में किसान, महिला, शिक्षा, रोजगार और युवाओं को फोकस बनाया हैl इन सब के अलावा चंद्रबाबू नायडू के आन्ध्रप्रदेश राज्य और नितीश कुमार के बिहार राज्य पर बीजेपी केंद्र सरकार ने काफी महरबानी प्रदर्शित की हैl
बजट 2024: बिहार और आंध्रप्रदेश को बड़ा फायदा
अब क्योंकि लगातार तीसरी बार मैदान जीतने वाली मोदी सरकार इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की JDU और आंध्रप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की TDP के सहारे पर केंद्र में अपनी सत्ता चला रही हैl इसीलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश बजट के अंतर्गत बिहार राज्य में इंफ्रा और अन्य प्रकार के प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रूपए की घोषणा कर दी हैl इसके साथ-साथ आंध्रप्रदेश की नवीन राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रूपए का बजट देने की भी घोषणा की हैl
किसानों की सबसे बड़ी मांग पर कोई घोषणा नहीं
मोदी सरकार ने अपने नए बजट में किसानों की सबसे बड़ी मांग MSP के सम्बन्ध में कोई भी घोषणा नहीं की हैl परन्तु सरकार ने किसानों के लिए पिछली बार 25 हजार करोड़ अधिक बजट देने की घोषणा की हैl भारत सरकार ने इस बार किसानों के लिए 1.52 लाख करोड़ रूपए देने की घोषणा की हैl
बजट 2024: 8 बड़े बदलाव
1. नई टेक्स रिजीम चुनने वालों को फायदा
बजट के अंतर्गत वित्त मंत्री ने बाते कि नई टेक्स रिजीम चुनने वालों के लिए 7.75 लाख तक का इनकम टेक्स बिलकुल फ्री होगाl यानी उन लोगों को सीधा 17.5 रूपए का लाभ हुआ हैl
2. बजट में ये चीजें सस्ती और ये महंगी
ये चीजें हुई सस्ती
बजट के अंतर्गत सोना-चाँदी, एक्सरे-मशीन, कैंसर की दावा, बिजली के तार, प्लेटिनम, सोलर सेट्स, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, लेदर और सीफूड्स सस्ते हो गए हैंl मोबाइल और इसके चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घाट गई है और 15% तक पहुँच गई हैl जबकि सोना और चाँदी पर कस्टम ड्यूटी 6% तक पहुँच गई हैl
ये चीजें महंगी
टेलीकोम और प्लास्टिक के प्रोडक्ट महेंगे हो गए हैंl टेलीकोम से बने सामान 15% महंगे हो गए हैं जबकि प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए हैंl
3. प्रथम नौकरी वालों का फायदा
प्रथम नौकरी वालों में जिनकी सैलरी 1 लाख रूपए से कम होगी, उन लोगों को सरकार अधिकतम 15 हजार रूपए की सहायता देगीl ये राशि प्रायः 3 किश्तों में दी जाएगीl
4. बिहार और आंध्रप्रदेश को बड़ा फायदा
वित्त मंत्री ने बजट के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार को 58.9 हजार करोड़ रूपए देने की घोषणा की है जबकि आंध्रप्रदेश राज्य सरकार को 15 हजार करोड़ की सहायता देने की घोषणा की हैl
5. एग्रीकल्चर के लिए बड़ी रकम का ऐलान
भारत सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे सम्बंधित सभी सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रूपए देने की घोषणा की हैl पिछले वर्ष किसानों के लिए 1.25 लाख करोड़ रूपए दिए गए थेl इसका मतलब यह है कि इस वर्ष किसानों के लिए भारत सरकार ने 21.6% रूपए बढ़ा दिए हैंl
6. हर वर्ष 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप
शिक्षा के लिए वित्त मंत्री ने 1.48 लाख करोड़ रूपए का बजट देने की घोषणा की हैl अपने भाषण में वित्त मंत्री ने स्किल ट्रेनिंग और नौकरियों से सम्बंधित 5 स्कीम्स को लागू करने को लेकर एलान किया हैl
वित्त मंत्री का कहना है कि आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को स्किल्स के लिए ट्रेन किया जाएगा और भारत सरकार 500 बड़ी कंपनियों में इन 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप भी देगीl इस इंटर्नशिप में युवाओं को 5 हजार प्रति माह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगाl
7. महिलाओं के लिए फायदा
वित्त मंत्री ने बताया कि महिलाओं और युवतियों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रूपए का बजट भी दिया जाएगाl
8. सोलर एनर्जी को बढ़ावा
सरकार द्वारा चलाई गई सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक की बिजली फ्री दी जाएगीl