24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमखेलमोहम्मद शमी सानिया मिर्जा शादी की अफवाहों पर शमी ने तोड़ी चुप्पी:...

मोहम्मद शमी सानिया मिर्जा शादी की अफवाहों पर शमी ने तोड़ी चुप्पी: जानिए क्या बोले शमी?

मोहम्मद शमी सानिया मिर्जा शादी की अफवाहों पर शमी ने तोड़ी चुप्पी: जानिए क्या बोले शमी?

 

मोहम्मद शमी सानिया मिर्ज़ा संग शादी: भारत के मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी खबरें सामने आ रही हैंl इस खबर की वजह से ही मोहम्मद शमी आजकल काफी ज्यादा चर्चे में हैl आखिरकार मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ ही दी हैl चलिए जानते हैं कि इस मामले पर आखिर क्या बोले मोहम्मद शमी?

 

आखिरकार मोहम्मद शमी ने तोड़ दी चुप्पी?

भारतीय मशहूर क्रिकेटर और वर्तमान में सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी को लेकर चर्चित मोहम्मद शमी ने भारतीय टेनिस की सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ उनकी शादी की खबरों को गलत बताया हैl मोहम्मद शमी की शादी को लेकर अफवाहें तब शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की शादी के जोड़े में तस्वीर सामने आईl

बता दें कि शमी के बयान से पहले सानिया मिर्ज़ा के पिता ने भी इन अफवाहों को बकवास बताकर पूर्ण रूप से खारिज कर दिया थाl दूसरी तरफ अब मोहम्मद शमी ने भी शुभांकर मिश्रा के साथ हुए एक इंटरव्यू में शमी और सानिया की शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी दी हैl

 

मोहम्मद शमी सानिया मिर्जा शादी की अफवाहों पर शमी ने तोड़ी चुप्पी: जानिए क्या बोले शमी?

 

शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने बताया सच 

शुभांकर मिश्रा को दिए हुए इंटरव्यू मोहम्मद शमी का कहना है कि हमारे आस-पास के लोग आमतौर पर इन चीजों को मीम के नजरिये से देखते हैं, परन्तु ऐसे विषय किसी व्यक्ति के निजी जीवन से संबंधित विषय होते हैंl

शमी ने आपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “लोग यह कभी नहीं सोचते कि ये मीम किसी व्यक्ति की पर्सनल लाइफ से भी जुड़े हुए हो सकते हैं, इसलिए लोगों सोच-समझ इस तरह के मीम बनाना चाहिएl सोशल मीडिया पर जिन लोगों के पेज वेरिफाइड नहीं है, वो ही इस तरह की बातें कर सकते हैंl मैं आप लोगों को चुनौती देता हूं कि अगर आप में दम है तो किसी वेरिफाइड पेज से इस तरह की पोस्ट शेयर करके दिखाइयेl”

 

मोहम्मद शमी बोले- दूसरों को गड्ढे में धक्का देना आसान

मोहम्मद शमी ने कहा, “किसी दूसरे व्यक्ति को गड्ढे में धकेलना देना बहुत आसान काम है, परन्तु मेरा मानना यही है कि इन लोगों को खुद अपनी सफलता को प्राप्त करने के विषय में सोचना चाहिएl”

इसके आगे शमी ने कहा, “इन लोगों को जितना मजा किसी दुसरे व्यक्ति की टांग खींचने में आता है, मैं इन्हीं लोगों से यह बात कहना चाहता हूँ कि अपनी सफलता को प्राप्त कीजिए, अपने परिवार का सहारा बनिए और चार लोगों के भविष्य को ठीक करके दिखाइएl किसी दूसरे व्यक्ति की टांग खीचने की बजाय किसी की मदद भी करके दिखाइए, तब मैं मान सकता हूँ कि आप एक अच्छे इंसान हैंl”

 

शमी से पहले सानिया मिर्ज़ा के पिता ने भी दिया था बयान

यह भी जान लें कि भारतीय टेनिस की सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा ने इसी वर्ष 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को तलाक दे दिया थाl दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से मोहम्मद शमी के साथ सानिया की शादी की अफवाहें फैलने लग गई तब सानिया के पिता ने इस मामले पर अपना बयान दियाl सानिया मिर्ज़ा के पिता ने इन अफवाहों को बकवास बताते  खारिज कर दिया थाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments