24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsजम्मू आतंकी हमला: सेना की योजना, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

जम्मू आतंकी हमला: सेना की योजना, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

जम्मू आतंकी हमला: सेना की योजना, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

 

जम्मू के कई इलाकों में आतंकवादियों ने (Terrorist) ने बीते कुछ दिनों में बड़े हमले किए हैं और जम्मू के कठुआ जैसे जिलों को अपना निशाना भी बनाया हैl आतंकी हमले में भारत के जवानों के शहीद होने के बाद भारत की सेना ने भी  आतंकवादियों को करारा जवाब देने की योजना तैयार कर ली हैl जम्मू के इलाकों में फ़ैल चुके आतंकवादियों से बचाव के लिए 500 पैरा कमांडो को तैनात किया गया हैl

पिछले कुछ दिनों में जम्मू में आतंकवादियों का फैलाव कुछ ज्यादा ही बड़ गया हैl दिन-प्रतिदिन जम्मू में आतंक बढ़ता ही जा रहा हैl आतंकवाद इस हद तक बढ़ गया है कि आतंकवादियों ने कठुआ जिले में भारतीय जावों के ट्रैक पर निशाना साध कर हमला कर दिया थाl इस हमले की वजह से भारत के कई जवानों की जानें चली गईl

 

जम्मू आतंकी हमला: सेना की योजना, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

 

एक दशक के बाद जम्मू में आतंकी हमला 

अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग एक दशक बाद आतंकवादियों ने कश्मीर की घाटी को छोड़कर जम्मू के पहाड़ी क्षेत्रों में हमला किया हैl आतंकवादियों द्वारा किये हमले में भारत के कई जवान शहीद होने की वजह से सेना के जवानों ने इन आतंकवादियों से छुटकारा पाने के लिए फुल प्लानिंग तैयार कर ली हैl घुसपैठी आतंकियों को सबक सिखाने हेतु सेना के जवानों ने जम्मू के इलाको में तैनात सैनिकों की संख्या बढ़ा दी हैl इसके अलावा आतंकवादियों से बचाव हेतु इलाके में 500 पैरा कमांडो को तैनात किया गया हैl

500 पैरा कमांडो को किया तैनात 
भारत की सेना के जवान अब आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैंl भारतीय सेना ने जम्मू के इलाकों में सेना के जवानों को एक बार फिर से तैनात कर दिया हैl भारतीय सेना के जवानों ने इन इलाकों में आतंकवादियों की खोज करने और उन्केहें पकड़ने के लिए करीब 500 पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैंl
सूचना मिली है कि जम्मू के इलाकों में सक्रिय सभी आतंकवादी ज्यादातर पकिस्तान से हैंl ये आतंकवादी अपनी स्थानीय गाइडेंस और अपने सपोर्ट सिस्टम के साथ अपने मकसद को अंजाम दे रहे हैंl ये आतंकवादी जम्मू क्षेत्र में सालों पहले खत्म हुए आतंकवाद को फिर से को खड़ा करना चाहते हैंl
जम्मू के कई इलाकों में छोटे-छोटे समूह में फैले हैं आतंकवादी 
मिली सूचना के मुताबिक, जम्मू के इलाके में 2 से 3 छोटे-छोटे आतंकवादियों के ग्रुप फैले हुए हैंl इन ग्रुपों में 50 से 55 आतंकवादी हैं, जो स्थानीय लोगों की सहायता से आतंकवाद के काम को अंजाम दे रहे हैंl सूचना के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों के प्रयासों से छुटकारा पाने के लिए भारत की सेना इन इलाकों में अपनी खुफिया और काउंटर टेरर ग्रिड को मजबूत का कार्य कर रही हैl अब इलाके में भारतीय सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने कोशिशों की जांच-पड़ताल की जा रही है, इसमें काउंटर टेररिस्ट ग्रिड के द्वितीय स्तर को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा हैl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments