भिलाई अपराध समाचार: 40 किलो गांजा के साथ 3 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
भिलाई अपराध समाचार: पुलिस ने किया 3 युवाओं को गिरफ्तार
दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई से 3 युवकों द्वारा एक बड़े जुर्म को अंजाम देने की सूचना सामने आई हैl आज यानी 12 जुलाई शुक्रवार के दिन छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई से गांजा तस्करी के मामले की सूचना मिली हैl भिलाई में तीन युवा लड़के जगदलपुर से बैग में गांजा भरकर बिहार राज्य ले जा रहे थे। तीनों युवक बिहार जाने की तैयारी में ही थे कि इसी दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने भिलाई से तीनों युवकों को गांजा के बैग सहित हिरासत में ले लिया।
सूचना मिली है कि छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पावर हाउस में तीनों अपराधी गांजे से भरा हुआ पिट्ठू बैग लिए खड़े थे, वहीं से एसीसीयू की टीम ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि जब उनकी टीम ने तीनों युवकों के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उनके बैग में 40 किलो 900 ग्राम गांजा निकला। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के पास इतना सारा गांजा मिलने के बाद उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों के खिलाफ कार्रवाई करीl
प्राप्त सूचना के मुताबिक, शुक्रवार 12 जुलाई यानी आज छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई से पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन युवाओं को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के पास एक पिट्ठू बैग था जिसमें उन्होंने गांजा भरा हुआ थाl
बता दें कि पुलिस ने युवकों के पास से 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया हैl पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान अजीत कुमार, जीपक कुमार सिंह और बिगन अंसारी के रूप में की गई है, ये तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन तीनों ने जगदलपुर के रहने वाले अजय नामक व्सेयक्ति से 40 किलो 900 ग्राम गांजा खरीदा था और वो उसे बिहार ले जा रहे थे।
इलाके के एएसपी सुखनंदन राठौर द्वारा बताया गया कि एसीसीयू टीम को किसी गुप्तचर ने सूचना दी थी कि गांजा की सप्लाई करने वाले लोग पावर हाउस रुट से निकलते हैंl इसी दौरान उन्हें यह भी सूचना मिली कि तीन युवक बस स्टैंड के ठीक सामने बाइक शोरुम के निकट खड़े हैं।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि सूचना मिलते ही एसीसीयू की टीम फ़ौरन मौके पर बताये हुए स्थान पर पहुंची। सीएसपी हरीष पाटिल द्वारा बताया गया कि तीनों अपराधी युवकों को थाने लाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जिसके बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजा बिहार ले जा रहे थे।