24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEducationउत्तराखंड: नंदा गौरा योजना आवेदन शुरू, जानिए अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन 

उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना आवेदन शुरू, जानिए अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन 

उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना आवेदन शुरू, जानिए अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन 

 

उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना आवेदन प्रक्रियां शुरू हो गई हैl अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो अंतिम तिथि से पहले-पहले इसके लिए अपना आवेदन करवा लेंl क्या आप नंदा गौरा योजना के बारे में जानते हैं और क्या आपको इसके आवेदन की अंतिम तिथि पता है? यदि नहीं तो आप सही लेख पर पहुंचे है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि नंदा गौरा योजना क्या है और इसकी अंतिम तिथि क्या है?

 

क्या है नंदा गौरा योजना?

उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैl बाल विकास मंत्री एवं महिला सशक्तिकरण रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “नंदा गौरा योजना के अंतर्गत कन्या का जन्म होने पर कुल 11 हजार की धनराशि दी जाती है और जब कन्या 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश लेती है तो कुल 51 हजार की धनराशि प्रदान करी जाती हैl”

बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि नंदा गौरा योजना उत्तराखंड राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैl रेखा आर्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नंदा गौरा योजना के माध्यम से राज्य सरकार कन्या के जन्म पर उन्हें लाभान्वित करती है और 12वीं पास करने के पश्चात 51 हजार की राशि देकर कन्याओं को आच्छादित करने का कार्य करती हैl रेखा आर्या ने कहा कि नंदा गौरा योजना ने समाज में सदियों से चले आ रहे बेटे और बेटी के बीच असमानता को खत्म किया हैl इस योजना की वजह से समाज में लड़कियों को लड़कों के सामान सम्मान और अधिकार प्राप्त हुए हैंl

 

उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना आवेदन शुरू, जानिए अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन 

 

नंदा गौरा योजना आवेदन शुरू 

विभाग के मंत्री ने बताया कि नंदा गौरा का लाभ लेने हेतु वर्ष 2023-2024 के पात्र लाभार्थियों के आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई हैl विभाग द्वारा नंदा गौरा योजना में कन्या के जन्म पर किये जाने वाले आवेदन हेतु जन्म के 6 माह के अन्दर-अन्दर आवेदन करने की व्यवस्था की गई हैl इसके लिए पोर्टल पर लगातार आवेदन किया जा रहा हैl

इसके अलावा विभाग के मंत्री ने यह भी बताया कि शैक्षिक वर्ष 2023-2024 में कक्षा12वीं पास करने के बाद उच्चशिक्षा और डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाली लाभार्थी कन्याओं द्वारा वर्तमान वर्ष 2024-2025 में नंदा गौरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैl

 

यहाँ से करें नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन 

विभाग के मंत्री द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि नंदा गौरा योजना के लिए कहाँ से आवेदन करना है? उन्होंने बताया कि नंदा गौरा योजना के लिए पात्र 12वीं पास लाभार्थी कन्याएं वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल साईट-www.nandagaurauk.in पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकती हैंl

इसके आलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-2025 जन्म लेने वाली नन्दा गौरा के लिए पात्र लाभार्थी कन्या के अभिभावक योजना के लिए वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल साइट- www.nandagaurauk.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैंl इस पोर्टल में विभाग के नियमानुसार कन्या के जन्म के 6 माह के अंतर्गत नंदा गौरा योजना हेतु आवेदन करना अनिवार्य हैl

 

नंदा गौरा योजना आवेदन: आवेदन की अंतिम तिथि 

सूचना के अनुसार नंदा गौरा योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक हैl इससे पहले अपना आवेदन पूर्ण करवा लेंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments