क्या मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर सुरक्षित है या नहीं?
क्या आप भी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और एमएल (मशीन लर्निंग) के बढ़ते हुए दौर में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन ये सोच कर पीछे हट जाते हैं कि “क्या मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर सुरक्षित है या नहीं?” तो ये लेख आपके लिए हैl इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और एमएल (मशीन लर्निंग) में करियर सेफ है या नहीं?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर: कलिंगा यूनिवर्सिटी सेमिनार
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और ML (मशीन लर्निंग) में करियर की संभावनाओं को स्पष्ट करने हेतु कलिंगा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गयाl कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण सेमिनार में भारत के बहुत से स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सेमिनार का आरंभ पारंपरिक तरीके से ही किया गया थाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर में स्थित एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रायपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. प्रदीप सिंह थे।
डॉ. प्रदीप सिंह ने बताये AI और ML के विभिन्न क्षेत्र
कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा इस विशेष सेमीनार में एनआईटी रायपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. प्रदीप सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के फील्ड में करियर की संभावनाएं, चुनौतियों और भविष्य पर इसके प्रभाव के साथ-साथ इससे जुड़े अन्य सभी शीर्षकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करीl
डॉ. प्रदीप सिंह ने सेमिनार में प्रभाग करने वाले सभी छात्रों को बताया कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले स्टंट, सेल्फ-ड्राइविंग कारें और इसके अलावा इस्तमाल की जाने वाली अन्य तकनीकें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही परिणाम हैंl उन्होंने AI के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- मशीन लर्निंग, पारंपरिक मशीन लर्निंग, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, डीप लर्निंग, एआई, जेनरेटिव एआई, एल्गोरिदम की शक्ति, और प्रॉम्प्ट पर आधारित मशीन लर्निंग पर भी चर्चा करी। डॉ. प्रदीप सिंह के भाषण से सेमिनार में मौजूद छात्रों को आने वाले भविष्य पर एआई के प्रभाव के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलीl
डॉ. उदयकुमार ने AI और मशीन लर्निंग पर किया प्रेजेंटेशन पेश
इस सेमिनार में डॉ. उदयकुमार ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को समझाते हुए एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दियाl डॉ. उदयकुमार ने छात्रों को टेक्नोविज ऑटोमेशन, इंटेलिजेंस और AI के बीच विविधता के विषय में भी बतायाl इसके आलावा उन्होंने छात्रों के समक्ष सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और IIOT लैब के मध्य अंतर को भी स्पष्ट कियाl डॉ. उदयकुमार ने छात्रों को बताया कि मशीन लर्निंग किस-प्रकार कार्य करती है और इसके क्या फायदे हैं?
इसके आलावा ओम प्रकाश देवांगन ने छात्रों के समक्ष ड्रोन तकनीक का लाइव प्रदर्शन कियाl ओम प्रकाश देवांगन ने छात्रों को यह भी बताया कि किस प्रकार अपने मोबाइल का प्रयोग एक रिमोट कंट्रोलर के रूप करके ड्रोन को उड़ाया जा सकता हैl
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मिला पुरस्कार
AI और ML के विषय में जानकारी प्रदान करने वाले विशेष सेमिनार के खत्म होने पश्चात कलिंगा यूनिवर्सिटी ने सेमिनार में उपस्थित छात्रों के लिए आकर्षक खेल सत्र भी आयोजित किएl इन खेल शात्रों के अंतर्गत चित्र बनाना, गेंद फेंकना आदि गतिविधियाँ शामिल थींl कलिंगा यूनिवर्सिटी ने खेल के विजेताओं को पुरस्कार भी दिएl