26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमEventsटनकपुर: टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड के मामले में भतीजे,भाई और भाभी...

टनकपुर: टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड के मामले में भतीजे,भाई और भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

टनकपुर: टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड के मामले में भतीजे,भाई और भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

 

टनकपुर: सोमवार 8 जुलाई के दिन टनकपुर शहर के नायकगोठ निवासी खनन कारोबारी दीपक सिंह उर्फ़ बिट्ठल को  गोली मारने का मामला सामने आया थाl टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड के मामले में खनन कारोबारी दीपक सिंह के भतीजे, भाई, भाभी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। खनन कारोबारी दीपक सिंह के भाई और भाभी पर कारोबारी के भतीजे को गोली मारने के लिए उकसाने का आरोप दर्ज है। खनन कारोबारी की पत्नी का कहना है कि उसके जेठ और जेठानी ने ही अपने बेटे (कारोबारी का भतीजा) को कारोबारी पर गोली चलने के लिए उकसाया थाl  दूसरी तरफ, गंभीर रूप से घायल हुए खनन कारोबारी का इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।

 

पत्नी प्रेमा सिंह ने कहा, “बिना वजह दुश्मनी रखते हैं उनके जेठ”

टनकपुर थाना के कोतवाल योगेश उपाध्याय द्वारा बताया गया कि टनकपुर के नायकगोठ के रहने वाले खनन कारोबारी दीपक सिंह उर्फ़ बिट्ठल की पत्नी प्रेमा सिंह ने स्थानीय पुलिस को अपना बयान देते हुए बताया कि उसके जेठ राजीव सिंह और उनका परिवार उसके घर के बिलकुल पास में ही रहता है l प्रेमा सिंह ने आरोप लगाया कि उनके जेठ का परिवार बिना किसी वजह के उनसे दुश्मनी रखते हैं।

 

टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड: भतीजे कार्तिक ने दी थी धमकी 

खनन कारोबारी की पत्नी प्रेमा सिंह ने बताया कि सोमवार 8 जुलाई की रात उनका भतीजा कार्तिक ठाकुर खटीमा की ओर गया थाl भतीजा कार्तिक ठाकुर अलग-अलग नंबर से लगातार उसके पति दीपक सिंह (टनकपुर खनन कारोबारी) को फोन कर रहा था। फोन में वह दीपक सिंह से बार-बार यह कह रहा था कि वह उसे लेने आ जाएं या फिर गाड़ी भिजवा देंl जब उसके पति ने मना कर दिया तो उस पर कार्तिक ने धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें देख लेगाl

 

देर रात बन्दूक लेकर कारोबारी के घर पहुंचा था आरोपी 

प्रेमा सिंह ने अपना बयान देते हुए आगे बताया कि 8 जुलाई की रात को लगभग 11 बजे वह लोग अपने कमरे में भोजन कर रहे थेl इसी दौरान अचानक से उनका भतीजा कार्तिक (आरोपी) उनके घर के नीचे आ गया। प्रेमा सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सोनाक्षी ने कार्तिक को नीचे देखा, जिसके बाद उसने पिता दीपक को बताया कि उनका भतीजा कार्तिक सिंह (आरोपी) के हाथ में बंदूक है और कार्तिक उनके कुत्ते को मारने की कोशिश में लगा हुआ है।

 

माँ-बाप के उकसाने पर आरोपी ने चलयी थी गोली 

अपनी बेटी सोनाक्षी की बात सुनकर दीपक सिंह अपने घर से नीचे गए और कार्तिक को समझाने लगेl उसी समय आरोपी कार्तिक के पिता राजीव सिंह और मां दीपा देवी भी वहां आ गए और दोनों मिलकर कार्तिक से जोर-जोर से कहने लगे कि दीपक को गोली मार दे। जिसके कारण आरोपी कार्तिक ठाकुर ने दीपक सिंह को जान से मारने के उद्देश्य से उस पर गोली चला दीl गोली लगते ही दीपक जमीन पर गिर पड़े।

 

टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड: गोली मरकर आरोपी हुआ फरार 

दीपक को गोली मरने के बाद आरोपी कार्तिक के पिता राजीव सिंह ने कार्तिक को बाइक की चाबी दे दी और उससे वहां से भाग जाने के लिए कहा। कार्तिक बाइक से कुछ ही दूरी तक पहुंचा था कि उसने प्रेमा सिंह पर भी गोली चला दी, जिससे प्रेमा बाल-बाल बच गई। प्रेमा के पति दीपक सिंह को फ़ौरन उप जिला अस्पताल ले जाया गयाl परन्तु उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गयाl जहां पर उनका इलाज अभी भी जारी है।

 

टनकपुर खनन कारोबारी गोली कांड: आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा के तहत मुकदमा दर्ज 

सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों खनन कारोबारी के भाई, भाभी और भतीजे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 351(2), 49 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच करनी शुरु कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments