उत्तराखंड: एक बार फिर छाए शोक के बादल, जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला, भारतीय सेना शहीद
उत्तराखंड: हमारी देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं में शुरू से ही भारतीय सेना के प्रति प्रेम की भावना रही हैl उत्तराखंड के अधिकांश युवा भारतीय सेना में जाते हैं और देश की सेवा करते हैंl उत्तराखंड राज्य के रहने वाले भारतीय सेना का एक जवान जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में होने वाले आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर आतंकी हमला में उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले भारतीय सेना का जवान आदर्श नेगी ने 26 वर्ष की उम्र में शहीद हो गयाl आदर्श ने 26 वर्ष की युवावस्था में भारत देश को अपना सर्वोच्च बलिदान प्रदान किया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही आदर्श के परिवार में कोहराम मच गयाl
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: उत्तराखंड, टिहरी जिला निवासी आदर्श नेगी शहीद
सोमवार 8 जुलाई के दिन जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ क्षेत्र एक बड़ा आतंकवादी हमला हो गया था, जिसमें भारतीय सेना के राइफलमैन आदर्श नेगी शहीद हो गए हैं। इस खबर की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। खबर की सूचना मिलने के बाद उनके घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के मुताबिक आदर्श नेगी उत्तराखंड राज्य के जिला टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक में स्थित थाती डागर गांव के निवासी थे। 26 वर्षीय आदर्श नेगी के पिता दलबीर सिंह नेगी अपने गांव थाती डागर में ही खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं।
आदर्श नेगी ने अपनी इन्टरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से पूर्ण की थी। आदर्श नेगी वर्ष 2019 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए थे। गढ़वाल राइफल्स में भर्ती होने दौरान आदर्श गढ़वाल के विश्वविद्यालय से बीएससी कर रहे थे और इस दौरान बीएससी के द्वितीय वर्ष में थे। आदर्श अपने परिवार के तीनों भाई-बहनों में से सबसे छोटे थे। आदर्श नेगी का भाई चेन्नई में नौकरी करता है जबकि उसकी बहन की शादी हो गई हैl सोमवार 8 जुलाई के दिन देररात उनके शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को दी गई थी। उनके घर में यह सूचना मिलते ही परिजनों के बीच शोक का माहौल बना हुआ हैl
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: पांच जवान शहीद, पांच गंभीर रूप से घायल
जम्मू कश्मीर राज्य के कठुआ जिले के माचेडी क्षेत्र में सोमवार 8 जुलाई के दिन आतंकवादियों ने भारतीय सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया थाl इस आतंकी हमले में भारतीय सेना के JCO (जूनियर कमीशन अधिकारी) सहित पांच अन्य जवान भी शहीद हो गए थे जबकि पांच अन्य शहीद भी घायल हो गए हैंl अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह आतंकवादी हमला दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे हुआ थाl सेना के अधिकारीयों ने बताया कि कठुआ जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है।