यूपी हाथरस हादसा: हाथरस हादसे में पहला यूपी पुलिस एक्शन, आखिर कौन हैं ये लोग जिन्हें यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार? क्या राहुल गांधी हाथरस जाएंगे?
यूपी हाथरस हादसा: हाथरस हादसे से पूरे देश में हाहाकार मच गया हैl मंगलवार 2 जुलाई को उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने के कारण 121 से अधिक मासूम लोगों की मृत्यु हो गई थीl हाथरस हादसे के तीसरे दिन यानी आज 4 जुलाई को यूपी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैl ये 6 लोग हाथरस में आयोजित सत्संग से जुड़े हुए भोले बाबा के सेवादार हैंl आईजी रेंज अलीगढ़ शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए सभी 6 लोग हाथरस में आयोजित सत्संग समिति के ही सदस्य हैं, जिनमें से 2 महिलाएं भी हैंl
यूपी हाथरस हादसा: पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस अधिकारीयों द्वारा बताया जा रहा है कि इन 6 लोगों की देखरेख में ही हाथरस में सत्संग का आयोजन किया गया थाl उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार 6 आरोपियों में शिकोबाद का उपेंद्र यादव, मैनपुरी का राम लड़ैते यादव, हाथरस का मेड सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी और मंजू यादव शामिल हैंl
पुलिस ने उत्तरप्रदेश के हाथरस, मैनपुरी और एटा से 30 से भी अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया हैl पुलिस इन 30 लोगों से पूछताछ कर रही हैl
यूपी हाथरस हादसा: मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रूपए का इनाम
पुलिस द्वारा हाथरस सत्संग के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रूपए इनाम देने की घोषणा की गई हैl सत्संग का मुख्य आयोजक अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा हैl इन सबके अलावा हाथरस हादसे में हुए सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 123 तक पहुंच गई हैl इन मृतकों में 7 मासूम बच्चे और 113 महिलाएं हैं जबकि परुषों की संख्या केवल 3 हैl
यूपी हाथरस हादसा: राहुल गांधी आयेंगे हाथरस
सपा के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हाथरस हादसे के लिए प्रदेश की सरकार और प्रशासन जिम्मेदार हैl” अखिलेश यादव का कहना है कि राहुल गांधी हाथरस आएंगे और हाथरस हादसे में पीड़ित लोगों से बातचीत करेंगेl
यूपी हाथरस हादसा: पुलिस ने इन इलाकों पर मारा छापा
हाथरस हादसे को हुए 48 घंटे हो चुके हैं और पुलिस अभी तक भोले बाबा तक नहीं पहुंच पाई हैl पुलिस ने उत्तरप्रदेश के ग्वालियर, हाथरस, कानपुर और मैनपुरी सहित 8 अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा हैl
यूपी हाथरस हादसा: मुख्यमंत्री योगी ने किया न्यायिक आयोग का गठन
सीएम योगी ने हाथरस हादसे की जांच करने हेतु न्यायिक आयोग का गठन किया हैl इस आयोग की अध्यक्षता की जिम्मेदारी इलाहबाद हाईकोर्ट से रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव को दी गई हैl योगी आदित्यनाथ का कहना है कि न्यायिक आयोग की टीम 2 महीने के अन्दर-अन्दर पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट सरकार को दे देगीl