भारत में बारिश का तांडव, काजीरंगा नेशनल पार्क में आई भयावह बाढ़, बिहार में 15 दिनों में 11वीं घटना आई सामने
भारत देश के राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही हैl भारत देश के पूर्वी राज्यों में बारिश की मात्रा लगातार बढ़ती ही जा रही हैl पूर्व के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही हैl इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर में भयानक बाढ़ आने की सूचना मिली हैl इन राज्यों में भरी वर्षा के कारण हो रही घटनाओं के कारण राज्य की सेना द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैl
काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ के कारण 17 जानवर डूबे
भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया थाl इन राज्यों में असम का नाम भी शामिल हैl असम में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण आज एक और घटना सामने आई हैl असम के काजीरंगा पार्क में भयानक बाढ़ आ गयी हैl इस बाढ़ में पूरा काजीरंगा नेशनल पार्क डूबा हुआ हैl
काजीरंगा नेशनल पार्क के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर अरुण विग्नेश ने बताया कि पार्क में बाढ़ आने के कारण लगभग 89 जानवर इसमें डूब गए थेl डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर ने बताया कि बाढ़ के कारण पार्क में भरे पानी में डूबने से एक हॉग डियर और एक गैंडे के बच्चे सहित 17 जानवरों की मृत्यु हो गई, जबकि फारेस्ट टीम ने 72 जानवरों को पानी में डूबने से बचा लियाl
असम राज्य में भारी मात्रा में बारिश हो रही है, जिसके कारण भारी संख्या में लोग बाढ़ के झांसे में आ गए हैंl असम के 29 जिलों में भारी बाढ़ आई हैl इस बाढ़ के कारण 16.25 लाख से भी अधिक लोग बाढ़ से पीड़ित हुए हैंl बाढ़ में डूबने के कारण बुधवार यानी 3 जुलाई को 8 लोगों की मृत्यु हो गई थीl इसके अलावा गोलाघाट, शिवसागर और सोनितपुर में तीन और लोगों के बाढ़ में बहने की सूचना मिली हैl असम राज्य में लैंडस्लाइड, तूफ़ान और बाढ़ में मृताकोमं की कुल संख्या 56 तक पहुंच गई हैl
बिहार में 15 दिनों में 11वीं घटना
बुधवार को यानी 3 जुलाई के दिन बिहार के सारण और सीवान नामक जिले में मात्र एक ही दिन में छह पुल ढह जाने का मामला सामने आया थाl इनमें से दो पुल धमही नदी पर बने थे जबकि चार पुल गंडक नदी पर बने थेl बिहार में पिछले 15 दिनों के भीतर पुल ढहने की यह 11वीं घटना हुई हैl सूचना मिली है कि इससे पहले बिहार के चंपारण, मधुबनी, किशनगंज और अररिया जिलों में पुल ढह गए थेl