24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होममौसमक्या सच में दिल्ली में फटा था बादल? जिसके कारण हुई थी...

क्या सच में दिल्ली में फटा था बादल? जिसके कारण हुई थी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा, मौसम विभाग ने बताया यह कारण, जानकर हो जाएंगे हैरान

क्या सच में दिल्ली में फटा था बादल? जिसके कारण हुई थी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा, मौसम विभाग ने बताया यह कारण, जानकर हो जाएंगे हैरान 

28 जून, 2024 को भारत देश की राजधानी दिल्ली में भारी मात्रा में बारिश हुईl दिल्ली के लोगों का कहना था कि आज तक दिल्ली में इतनी तेज बारिश नहीं हुई थीl लोगों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा होने की वजह बादल का फटना हैl परन्तु मौसम विभाग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि 28 जून को दिल्ली में इतनी वर्षा क्यों हुई थी?

28 जून के दिन दिल्ली में हुई अंधाधुंध बारिश ने पिछले 88 सालों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैl आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की 28 जून को होने वाली बारिश इतनी अधिक मात्रा में थी कि दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गयाl दिल्ली में इस हद तक पानी भर गया था कि उसमें डूबने से कई लोगों की मृत्यु हो गईl इस दिन हुई अंधाधुंध बारिश के कारण लोगों के बीच यह सवाल उठने लगा था, “क्या सच में दिल्ली में बादल फटा था? दिल्ली में 28 जून को रिकॉर्ड तोड़ वर्षा होने का क्या कारण था?”

क्या सच में दिल्ली में फटा था बादल? जिसके कारण हुई थी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा, मौसम विभाग ने बताया यह कारण, जानकर हो जाएंगे हैरान 

 

स्थानीय लोगों द्वारा माना जा रहा था कि 28 जून, 2024 के दिन दिल्ली में रिकॉर्ड-तोड़ वर्षा होने के पीछे का कारण बादल का फटना थाl लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि बादल फटने के कारण 28 जून को दिल्ली में भयानक वर्षा हुई थीl परन्तु मौसम विभाग ने सारी गलतफहमी को दूर करते हुए बता दिया है कि 28 जून के दिन दिल्ली में क्या स्थिति बनी थीl

IMD (भारत मौसम विभाग) ने सोमवार के दिन यानी 1 जुलाई को यह स्पष्ट कर दिया है कि 28 जून को दिल्ली में हुई अंधाधुंध बारिश के बीचे का कारण बदल का फटना नहीं हैl भारत मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 28 जून की सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच में दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 91 मिमी वर्षा की मात्रा दर्ज करी थीl

मौसम विभाग ने सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच में लोधी रोड मौसम स्टेशन पर 64 मिमी वर्षा दर्ज करी थी जबकि इसी जगह पर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक मौसम विभाग ने 89 मिमी वर्षा दर्ज की थीl भारत मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस स्थिति को बदल फटना नहीं कहा जा सकता, परन्तु यह स्थिति बदल फटने के काफी ज्यादा पास थीl

दिल्ली में 28 जून को भारी वर्षा होने के कारण IMD (भारत मौसम विभाग) ने पहले कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी मौसम प्रणालियों ने बहुत सारे बड़े पैमानों पर भारी बारिश होने की स्थितियां बनाई, जिसका परिणाम यह निकला कि 28 जून के दिन के शुरूआती घंटों में तेज आंधी और गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुईl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments