देहरादून की इस जगह पर मिली 3 लाशें, ऐसी जगह छुपाई थी लाश कि देखकर पुलिस भी हुई गमगीन
देहरादून के बड़ोलवाला नामक स्थान में 3 शव मिले हैं, जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश से छान-बीन कर रही है परंतु पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस द्वारा सूचना मिली है कि उन्हें 6 महीने की बच्ची सहित 2 महिलाओं की लाशें मिली हैं। पुलिस द्वारा तीनों मृतकों के शव मॉर्च्यूरी में रखवा दिए गए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों के थानों से गुमशुदा की जानकारी भी निकाली है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर आदि क्षेत्रों से भी जानकारी इकट्ठा की है। लेकिन पुलिस को इस मामले से संबंधित कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि किसीने तीनों मृतकों को हत्या करके उनके शव यहां फेंक दिए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें लाश के पास से एक दूध की बोतल भी मिली है।
पुलिस को यहां पर मिली थीं 3 लाशें
देहरादून के बड़ोलवाला नामक स्थान में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक नाला है। पिछले कुछ दिनों से जब स्थानीय लोग नाले के पास से गुजरते थे तो नाले में स्थित कूड़े के ढेर से बहुत भयानक बदबू आती थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस तुरंत लोगों द्वारा बताए गए क्षेत्र पर पहुंच गई। पुलिस ने नाले के आस-पास अच्छे से छान-बीन करी तो उन्हें 6 महीने की एक बच्ची और लगभग 22 वर्ष की महिला का शव बरामद हुआ है। दोनों के शव लगभग आधे सड़ चुके थे और फूल भी गए थे। शायद इसीलिए नाले के आस-पास से गुजरने वाले लोगों को इतनी भयानक बदबू आ रही थी।
लाशें देखकर पुलिस हुई गमगीन
पुलिस ने बताया कि उन्हें 6 महीने की बच्ची के शव के पास से एक दूध की बोतल भी मिली है, जिसे देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश से जांच पड़ताल की जा रही है और पुलिस जल्द ही अपराधी का पता लगा लेगी।
एसपी अजय सिंह ने पुलिस को दिए मामले की जांच के निर्देश
एसपी अजय सिंह के आदेश पर जब पुलिस की टीम अगले दिन बुधवार को घटना स्थल पर मामले की जांच-पड़ताल के लिए पहुंची तो नाले के आस-पास जांच पड़ताल करने के दौरान पुलिस को एक और महिला का शव मिला। पुलिस को इस महिला का शव भी वहीं से मिला था जहां से एक दिन पहले 6 माह की बच्ची और लगभग 22 वर्षीय महिला का शव मिला था। महिला का शव देखकर पुलिस हैरान हो गई। तीन लाशें एक ही जगह से मिलने के कारण आज-पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली। घटना गंभीर होने के कारण एसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी अजय सिंह द्वारा पुलिस की टीम बनाकर मामले की तफ्तीश से जांच-पड़ताल करने के कठोर निर्देश दिए गए हैं। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली है कि बिजनौर पुलिस थाना में किसी महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। एसपी द्वारा इसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम को बिजनौर रवाना कर दिया गया है।