24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमUttarakhandराजनीतिअसदुद्दीन ओवैसी ने लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा, क्या असदुद्दीन ओवैसी से...

असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा, क्या असदुद्दीन ओवैसी से छीन ली जाएगी सांसद सदस्यता, क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 102? 

असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा, क्या असदुद्दीन ओवैसी से छीन ली जाएगी सांसद सदस्यता, क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 102? 

लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेते समय असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया हैl सदन से बहार आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने नारे को सही ठहराते हुए संवाददाताओं से कहा, “जय भीम,जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहने में कोई बुराई नहीं हैl बीजेपी ने असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी को ख़ारिज करके, इस मामले पर कार्यवाही की मांग की हैl

असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की कार्यवाही के दुसरे दिन यानी मंगलवार को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के संसद के रूप में शपथ लीl शपथ लेने के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में ही ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगा दियाl इस नारे को लेकर बीजेपी ने कार्यवाही की मांग की हैl दूसरी ओर प्रोटेम स्पीकर ने असदुद्दीन के इस नारे को लोकसभा की कार्यवाही से हटा देने का आदेश दिया हैl

सदन से बहार निकलने के पश्चात ओवासी ने अपने नारे को उचित ठहराते हुए संवाददाताओं से कहा, “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहने में कुछ गलत नहीं हैl बीजेपी के नेताओं का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी का यह नारा, ओवैसी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने की वजह बन सकता हैl बीजेपी ने संविधान के अनुच्छेद 102 के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता हैl

 

असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा, क्या असदुद्दीन ओवैसी से छीन ली जाएगी सांसद सदस्यता, क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 102? 

 

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने नारे को उचित ठहराते हुए कही ये बातें 

संवाददाताओं ने जब असदुद्दीन ओवैसी से उनके द्वारा लगाये गए नारे के बारें में पूछा तो उन्होंने कहा, “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहने में कुछ गलत नहीं हैl इसके आगे असदुद्दीन ने कहा, “संसद के अन्य सदस्य भी अजीब बातें कह रहे हैं, मेरे द्वारा लगाया गया नारा गलत कैसे है? मुझे संविधान का प्रावधान बताएंl आपको यह भी पता होना चाहिए कि दुसरे नेताओं क्या कहा? मुझे जो कहना था, मैं सांसद में ही कह चुका हूँl मुझ पर सवाल उठाने से पहले एक बार जाकर यह भी पढ़ लीजिये कि महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा थाl”

इसके बाद संवाददाताओं ने असदुद्दीन ओवैसी से पूछा कि उन्होंने फिलिस्तीन का जिक्र ही क्यों किया, तो इस पर ओवैसी ने कहा कि वो लोग उत्पीड़ित लोग हैंl

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा शपथ के अलावा रिकॉर्ड में और कोई बात दर्ज नहीं की जाएगी 

असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से लगातार पांचवी बार चुनाव जीत चुके हैंl असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने से पहले एक दुआ पढ़ी और इसके बाद उर्दू में शपथ लीl शपथ लेने के पश्चात् असदुद्दीन ओवैसी ने अपने राज्य तेलंगाना के मुख्मंत्री डॉ बी आर अंबेडकर की प्रशंसा करी और इसके बाद फिलिस्तीन के समर्थन में नारा भी लगायाl ओवैसी के नारा लगते ही सदन में हंगामा मच गयाl प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि शपथ के आलावा कोई भी अन्य बात रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगीl

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने बताया कि उन्होंने पहले भी सभी से कहा था कि कृपया शपथ लेते समय शपथ या प्रज्ञान के आलावा किसी अन्य बात का उल्लेख करने से बचिएl उसे रिकॉर्ड करके उसका पालन भी किया जाना हैl

संविधान का अनुच्छेद 102 

संविधान के अनुच्छेद 102 के अनुसार, यदि कोई भारत का नागरिक नहीं है या उसने आपकी इच्छा के अनुसार किसी विदेशी राज्य की नागरिकता को प्राप्त किया है या किसी विदेशी राज्य के प्रति निष्ठां की स्वीकृति के अधीन है, तो इस स्थिति में उसकी संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराया जा सकता हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments