24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEducationआधार कार्ड अपडेट करवाना है बहुत ज़रूरी, इस तरीके से करें अपना...

आधार कार्ड अपडेट करवाना है बहुत ज़रूरी, इस तरीके से करें अपना आधार अपडेट

आधार कार्ड अपडेट करवाना है बहुत ज़रूरी, इस तरीके से करें अपना आधार अपडेट

वर्तमान समय में आधार कार्ड हमारे दस्तावेजों का एक अहम हिस्सा है। कोई भी दस्तावेज बनाने के लिए आधार कार्ड की सख्त जरूरत होती है इसीलिए आधार कार्ड का पास होना बहुत आवश्यक है। कोई भी सरकारी काम करवाना हो, किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, सिम कार्ड लेना हो, लोन लेना हो, किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हो या बैंक में खाता खुलवाना हो, आदि सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। शायद यही वजह है कि आधार कार्ड को आम आदमी की पहचान कहा जाता है।

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की ओर से निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं, वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें। आधार कार्ड अपडेट करवाने की आखरी तारीख बढ़कर 14 सितंबर 2024 हो गई है। यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो आखरी तारीख यानी 14 सितंबर 2024 से पहले अपना आधार अपडेट करवा लें। आप अपना आधार एक दम मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं। चलिए जानते हैं किस प्रकार अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आप मुफ्त में आधा कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

इन चरणों की सहायता से आप अपना आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं:-
  • यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है और आपने अभी भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, तो आप अपना आधार कार्ड बिल्कुल मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं।
  • आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सर्वप्रथम UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाएं
  • जैसे ही आप इस लिंक को अपने मोबाइल के ब्राउज़र में सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ‘अपडेट आधार’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको यहां पर 12 अंकों की अपनी आधार संख्या भरनी होगी, इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आपने यहां पर दिए हुए बॉक्स में भरना होगा, जिसकी सहायता से आप UIDAI की साइड में लॉग-इन हो जायेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जायेगी, जिसमें दिखाई दे रहे ‘दस्तावेज अपडेट’ के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी यहां पर अपलोड करनी होगी।
  • अब नीचे दिखाई दे रहे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • फॉर्म सबमिट होते ही आपको एक रिकवेस्ट नंबर मिलेगा। इस रिकवेस्ट नंबर को आपको बहुत ही संभाल करना रखना होगा, क्योंकि केवल इसी रिकवेस्ट नंबर की सहायता से ही आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इस चरण के पश्चात् अब आपको कुछ नहीं करना है, कुछ दिनों के बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जायेगा। यदि आप कुछ दिनों बाद चेक करना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं तो आपको मिले रिकवेस्ट नंबर की सहायता से आप अपना आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments