Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, क्या बता रहे हैं मौसम विभाग के आंकड़े?
उत्तराखंड में प्री मानसून का आगमन हो चुका है। जिसके शुरुआती दिनों से ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पिछले 48 घंटों में राज्य की बहुत सी जगहों पर बारिश होने के कारण गर्मी भी कुछ काम हो गई है। प्री मानसून के आने के बाद मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले दिनों में होने वाली बारिश के संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य में हो रही चार धाम यात्रा के मार्गों पर भी यात्रियों से विशेष सावधानी बरतने और सावधान रहने को कहा जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य में आए दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा था, जिसके कारण स्थानीय लोग काफी ज्यादा परेशान थे। प्री मानसून के आगमन ने यहां के लोगों को बड़ी राहत दी है। पूर्व के 48 घंटों में उत्तराखंड राज्य के कई जिले में भारी वर्षा देखने को मिली है। इसके आलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 20 जून से 30 जून तक उत्तराखंड राज्य के बहुत से जिलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य की चार धाम यात्रा के मार्ग सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग ने 24 से 26 जून तक और 29 जून को उत्तराखंड राज्य के कई जिलों चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर, में तेज बारिश होने की संभावना बताई है। आने वाले 24 घंटों में उत्तराखंड राज्य में तेज बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है अर्थात् रविवार के दिन मौसम सामान्य ही रहेगा लेकिन राज्य के कुछ पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 24 जून से पूरे राज्य में बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए मार्ग से संबंधित कुछ विशेष सुझाव जारी किए हैं। मौसम विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वो मौसम की जानकारी लेकर ही चारधाम यात्रा पर जाएं। पहाड़ों पर तेज बारिश के दौरान लैंडस्लाइड की आशंका काफी बाद जाती है। ऐसे में यात्रियों को विशेषकर सावधान रहना चाहिए।