24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsकेरल कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फ्लाइट में बम की सूचना, साढ़े 8...

केरल कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फ्लाइट में बम की सूचना, साढ़े 8 घंटे लेट हुआ विमान

केरल कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फ्लाइट में बम की सूचना, साढ़े 8 घंटे लेट हुआ विमान

केरल राज्य के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार 22 जून को यानी आज सुबह एक एयर अरेबिया की फ्लाइट में बम की सूचना मिली है। जिसके बाद बम डिटेक्शन स्कवाड की टीम को और पुलिस को जांच के लिए बुलाया गया। जांच करने के पश्चात बम की सूचना को फर्जी पाया गया। यह फ्लाइट सुबह साढ़े 8 बजे कालीकट से शारजाह के लिए टेक ऑफ करने वाली थी।

एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सुबह बोर्डिंग से पहले ग्राउंड के स्टाफ को एक बोर्ड मिला था, जिसमें बम लिखा हुआ था। इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बम डिटेक्शन स्कवाड की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर जिसने मौके पर पहुंचकर पीर एयरक्राफ्ट की जांच करी, लेकिन कोई भी सुराग न मिला।

एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि फ्लाइट की पिछली ट्रिप के पैसेंजरों में से किसी ने यह नोट छोड़ा था। अभी भी बम डिटेक्शन स्कवाड की टीम की फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, जिसका इंतजार पूरे एयरपोर्ट के अधिकारी कर रहे हैं। जो फ्लाइट सुबह के साढ़े 8 बजे टेक ऑफ करने वाली थी, अब वो शाम के 5 बजे टेक ऑफ करेगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने पैसेंजर्स की असुविधा के लिए उनसे माफी मांगी है।

दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि वह बम लिखा हुआ नोट फ्लाइट में छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश में है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले से संबंधित अन्य सूचना दी जाएगी।

इससे पहले 28 मई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में टेक ऑफ करने से पहले एक टिशू पेपर मिला था, जिसमें लिखा था- “30 मिनट में बम ब्लास्ट” इस टिशू पेपर पर लिखी हुई बात को एक धमकी की तरह माना गया और क्रू मेंबर्स द्वारा मेंबर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों को विंग की सहायता से प्लेन से उतरते हुए भी देखा गया। इस फ्लाइट में कुल 173 पैसेंजर्स थे।

फ्लाइट में धमकी भरा टिशू पेपर मिलने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा QRT और बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया। पूरी टीम ने अच्छी तरह प्लेन की तलाशी ली, लेकिन किसीको फ्लाइट में बम होने का कोई सबूत नहीं मिला। एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सुबह के लगभग साढ़े 5 बजे पायलट को वाशरूम में टिशू पेपर मिला था।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments