25.5 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaजम्मू-कश्मीर में जल्द ही होंगे विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की घोषणा

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होंगे विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की घोषणा

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होंगे विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की घोषणा

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में सितंबर माह से पहले विधानसभा चुनाव करवाने के लिए कहा था। दूसरी ओर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा का कश्मीर के अधिकांश नेताओं ने समर्थन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि आने वाले समय में इस राज्य का दर्जा बहाल करने की बहुत सी योजनाएं भी चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर प्रदेश में मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर जम्मू-कश्मीर के दलों ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के कुछ दलों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री को अस्पष्टता को समाप्त करने के लिए विधानसभा चुनाव की समय सीमा बता देनी चाहिए। इन दलों के विपरीत नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव करवाने और भविष्य में राज्य का दर्जा बहाल करने की भी घोषणा की है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि वास्तविक तारीखों पर अभी भी अष्पष्टता बनी हुई है।” इसके अलावा पीएम मोदी ने अभी तक राज्य का दर्जा बहाल करने की स्पष्ट तारीख भी नहीं बताई है। जबकि शुरुआत से ही पीएम मोदी का कहना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव जल्द ही होंगे और राज्य का दर्जा भी बहाल किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होंगे विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की घोषणा

विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर पीडीपी के उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता के विचार

पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता का कहना है कि पिछले पांच सालों से नरेंद्र मोदी हमें यही जुमला सुना रहे है। पीएम मोदी द्वारा इस राज्य को चुनाव और राज्य का दर्जा देना हर व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए आने जैसा है।

अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी के ने क्या कहा?

दूसरी ओर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी का कहना है कि इस घोषणा के कारण जम्मू कश्मीर के लोगों में आशा की एक लहर देखने को मिल रही है। अल्ताफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह घोषणा बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द ही शुरू करवाने हेतु सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं और जम्मू- कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस दे दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

कांग्रेस के प्रवक्ता शेख आमिर ने क्या कहा?

कांग्रेस के प्रवक्ता शेख आमिर का कहना है कि सालों से हम ये बड़े-बड़े दावे सुनते आ रहे हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में 2014 के समय आखरी बार विधानसभा चुनाव हुए थे। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें ज्यादा विलंब किए बगैर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग को चुनाव अधिसूचना जारी कर देना चाहिए।”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments