24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaहिमांचल प्रदेश में हुई खतरनाक सड़क दुर्घटना, HRTC की बस हुई अनियंत्रित,...

हिमांचल प्रदेश में हुई खतरनाक सड़क दुर्घटना, HRTC की बस हुई अनियंत्रित, इस जगह पर हुआ हादसा, कितने लोगों की हुई मौत 

हिमांचल प्रदेश में हुई खतरनाक सड़क दुर्घटना, HRTC की बस हुई अनियंत्रित, इस जगह पर हुआ हादसा, कितने लोगों की हुई मौत 

हिमांचल प्रदेश राज्य में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैंl हिमांचल प्रदेश में आये दिन खतरनाक हादसे घटित हो रहे हैंl इसी दौरान आज हिमांचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची क्षेत्र से एक और सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया हैl

हिमांचल प्रदेश सड़क दुर्घटना, इस जगह पर हुआ हादसा 

हिमांचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैंl आज हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला में फिर से एक सड़क दुर्घटना सामने आई हैl इस दुर्घटना में एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई, जो कि HRTC (हिमांचल सड़क परिवहन निगम) की बस हैl सूचना मिली है कि बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हैl

कितने लोगों की हुई मौत?

यह दुर्घटना हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में घटित हुई हैl यह दुर्घटना बहुत ही खतरनाक साबित हुई हैl इस दुर्घटना में HRTC (हिमांचल सड़क परिवहन निगम) की बस बहुत बुरी तरह से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैl बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक सहित 4 लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य लोग घायल हुए हैंl

सूचना के अनुसार हिमांचल HRTC की बस शुक्रवार यानी आज सुबह के समय कुड्डु से गिलटाडी की ओर जा रही थीl इसी दौरान अचानक से HRTC की बस अनियंत्रित होकर गिर गईl इस खतरनाक बस हादसे का परिणाम यह निकला कि चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लिया एक्शन

हिमांचल HRTC के बस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम फ़ौरन मौके पर पहुँच गईl पुलिस एवं प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचते ही राहत बचाव कार्य में जुट गई है और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैl

हादसे के समय बस में कितने लोग थे मौजूद?

HRTC बस हादसे के समय ड्राइवर और कंडक्टर सहित बस में कुल 7 लोग मौजूद थेl बस में सवार लोगों में से बस के ड्राइवर कर्म दास पुत्र भोगी राम निवासी कुडू जुब्बल गाँव, बस के कंडक्टर राकेश पुत्र शिव राम निवासी धरकोटी बिलासपुर गाँव, बिरमा देवी उम्र 62 वर्ष पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर गांव और धनशाह उम्र 52 वर्ष निवासी नेपाल की मौत हुई हैl इसके आलावा जयेंद्र सिंह रांगटा उम्र 63 वर्ष, दीपिका उम्र 25 वर्ष पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिल्टाड़ी और हस्त बहादुर घायल हैंl

यह हादसा इतना खतरनाक था कि HRTC की बस पहाड़ी के ऊपर वाली सड़क से गिरके सीधे निचली सड़क पर जाकर रुकीl निचली सड़क पर आधी बस हवा में बाहर लटक गईl यदि यहां से बस खाई में गिरी होती तो अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता की यह हादसा और कितना भीषण हो सकता थाl

 

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments