24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानाने जायेंगे जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में इस...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानाने जायेंगे जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में इस जगह करेंगे योग सत्र का नेतृत्व  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानाने जायेंगे जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में इस जगह करेंगे योग सत्र का नेतृत्व  

भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

हर वर्ष 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता हैl भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष 21 जून को यानी कल सुबह लगभग 6:30 बजे के समय श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 2024 में मनाये जाने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिसा लेने वाले हैंl अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए योग सत्र का नेतृत्व करेंगेl

पीएम मोदी की सुरक्षा हेतु श्रीनगर पुलिस ने उनके दौरे से पहले शहर को अस्थायी तौर पर रेड जोन घोषित कर ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी हैl श्रीनगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा के अलावा एसओजी के जवानों को भी पूरे शहर में तैनात किया गया हैl इसके अलावा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए श्रीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड से लेकर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक अर्धसैनिक बालों और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया हैl

20 जून को भी श्रीनगर कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी 

पीएम मोदी 20 जून यानी आज शाम को लगभग 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ‘एम्पवारिंग यूथ, ट्रांस्फार्मिंग जेएंडके’ कार्क्रम में भी हिस्सा लेंगेl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगेl जबकि 21 जून को सुबह 6:30 बजे पीएम मोदी शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ही 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगेl अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए योग सत्र का नेतृत्व करेंगेl

PM मोदी के कहने पर 21 जून को घोषित किया गया था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

संयुक्त राष्ट्र ने पीएम मोदी की पहल पर ही 2014 के समय 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थीl प्रधानमंत्री मोदी ने योग के लिए “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” की पहल करी थीl अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में 177 देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका समर्थन भी किया और संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव को वैश्विक समर्थन भी प्राप्त हुआl इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव वैश्विक स्तर सर्वसम्मति से पारित हुआ थाl सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को न्यूयार्क में मनाया गया थाl

2015 से 2024 तक पीएम मोदी ने कहाँ-कहाँ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

पीएम मोदी ने पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिल्ली में कर्तव्यपथ पर मनाया थाl इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में चंडीगढ़ में, 2017 में देहरादून में, 2018 में रांची में, 2019 में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनायाl कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई भी सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं हुआ थाl 2022 में पीएम मोदी ने मैसुरु पैलेस ग्राउंड में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया थाl पिछले वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया थाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments