Air Pollution In India: भारत में वायु प्रदुषण के कारण सामने आई खतरनाक रिपोर्ट, 1 साल में 1.69 लाख बच्चों की मौत, मामले के पीछे बताई गई यह वजह
Air Pollution In India: वायु प्रदुषण के छोटे बच्चों में निमोनिया की शिकायत हो जाती हैl आकड़ों के अनुसार निमोनिया वैश्विक स्तर पर 20% बच्चों की मौत के जिम्मेदार हैl
वर्तमान में भारत देश के लिए वायु प्रदुषण एक बहुत बड़ी समस्या बन गया हैl भारत के बड़े-बड़े शहर विशेषकर दिल्ली प्रदुषण के मामले में सबसे ऊपर बना रहता हैl 19 जून 2024 को स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट आ गई थी, इस रिपोर्ट में सामने आने वाले मामले हैरान कर देने वाले हैंl
स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट ने मुताबिक, भारत में वर्ष 2021 के समय वायु प्रदुषण के कारण लगभग 170,000 बच्चों की मौत होने का अनुमान लगाया गया, जिनकी उम्र लगभग 5 वर्ष से कम थीl रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार प्रयास करने के बाद भी विशेष रूप से पूर्व, पश्चिम,मध्य और दक्षिणी अफ्रीका और एशिया में 5 से कम उम्र के बच्चों की वायु प्रदुषण के कारण मृत्यु का आंकडा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैl
भारत में वायु प्रदुषण के करना सबसे अधिक बच्चों की मृत्यु
HEI (हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्ष 2021 में वायु प्रदुषण से जुड़ी बीमारी के कारण सबसे अधिक लगभग 1,70,000 बच्चों की मौत हो गई थीl रिपोर्ट के अनुसार इन सभी बच्चों की उम्र 5 वर्ष से कम थीl भारत के बाद वायु प्रदुषण के कारण सबसे अधिक नाइजीरिया में लगभग 1,14,100 बच्चों की मौत, पकिस्तान में लगभग 68,100 बच्चों की मौत, इथोपिया में लगभग 31,000 बच्चों की मौत और बांग्लादेश में लगभग 19,100 बच्चों की मौत हुईl
PM 2.5 प्रदूषक के कारण हो रही हैं सबसे अधिक मौत
HEI (हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट) की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदुषण के कारण उत्पन्न PM 2.5 प्रदूषक के कारण 90% मौत हो रही हैंl PM 2.5 प्रदूषक के उत्पान होने की वजह ट्रांसपोर्ट, जीवाश्म ईधन और आवास या जंगलों में लगने वाली आग हैl इसके आलावा लाखो की संख्या में लोग वायु प्रदूषण के कारण होने वाली घातक और गंभीर बिमारियों से जूझ रहे हैंl
केवल भारत ही नहीं पूरा दक्षिण एशिया भी हुआ वायु प्रदुषण से प्रभावित
हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि साउथ एशिया में भी वायु प्रदुषण के कारण ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैंl वायु प्रदुषण के बाद ही अन्य चीजों जैसे खान-पान, ब्लड प्रेशर और तम्बाकू के कारण लोगों की मौत होने का नंबर आता हैl छोटे बच्चों में प्रदुषण से सम्बंधित स्वास्थ्य प्रभावों में सबसे पहले कम वजन, अस्थमा और फेफड़ों की बीमारियाँ हो सकती हैंl