प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज जारी कर दी जाएगी किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त, ऐसे चेक करें योजना लिस्ट में अपना नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना 17वीं किस्त
आज पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए हैंl वाराणसी में पीएम मोदी बहुत सारे कार्यक्रमों में भी शामिल होंगेl इसके आलावा पीएम मोदी वाराणसी में किसान सम्मलेन में भी भाग लेंगेl आज यानि 18 जून को शाम 5 बजे के समय पीएम नरेन्द्र मोदी भारतीय किसान वर्ग को किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगेl योजना की 17वीं किस्त के अंतर्गत भारत के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 20 हजार करोड़ रूपए की धनराशि भेजी जाएगीl इसके आलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से KKC (डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड) भी लॉन्च करेंगेl इसके साथ-साथ यह भी सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री किसानों द्वारा उगाए गए उत्पादों को देखने के लिए उनके स्टॉल पर जाकर 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगेl प्रधानमंत्री ने बताया कि किस्त जारी करने के बाद वो कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगेl
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया थाl इस योजना के अंतर्गत भारतीय किसानों को हर चार महीने में 2000 रूपए की किस्त प्रदान की जाती है, जो कुल मिलाकर सालाना 6000 रूपए होते हैंl मोदी सरकार द्वारा अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 किस्ते जारी की जा चुकी हैंl
ऐसे करें पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त चेक
- योजना की 17वीं किस्त चेक करने के लिए सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायेl
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगाl अब होम पेज पर दिखने वाले “Know Your Status” के option पर क्लिक करेंl
- अप आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा जहाँ पर आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, ओटीपी और कैप्चा भरना होगाl
- इसके बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपनी स्थिति को देख सकते हैंl