26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsकैंची धाम मेला ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा...

कैंची धाम मेला ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा क्या हुआ कि दोनों हुए गंभीर रूप से घायल? 

कैंची धाम मेला ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा क्या हुआ कि दोनों हुए गंभीर रूप से घायल? 

कैंची धाम आश्रम उत्तराखंड राज्य के कुमाऊँ मंडल की पहाड़ियों में बसा हुआ एक सुंदर और एकांत आश्रम है। बता दें की आज अर्थात् 15 जून के दिन बाबा नीम करौली महाराज जी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जिसके उपलक्ष में कैंची धाम में हर साल भारी मेला लगता हैl कैंची धाम मेले में दो पुलिसकर्मी स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी स्कूटी को किसी कार ने तेज रफ़्तार के साथ टक्कर मार दीl दोनों पुलिसकर्मी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैंl दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भरती किया गया हैl

अनियंत्रित कार ने मारी थी पुलिसकर्मियों की स्कूटी में टक्कर 

उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा में तैनात दो पुलिसकर्मी कैंची धाम मेले के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे, उसी समय एक कार ने तेज रफ़्तार के साथ उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मर दीl इस घटना में एक महिला कांस्टेबल और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैंl दोनों पुलिसकर्मियों को कैंची धाम में स्थित स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया हैl सूचना मिली है कि दोनों में से एक पुलिसकर्मी की हालत बहुत गंभीर हैl

 

कैंची धाम मेला ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा क्या हुआ कि दोनों हुए गंभीर रूप से घायल?

 

 

इलाज के लिए भेजा गया सुशीला तिवारी अस्पताल 

सूचना के अनुसार, अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी अपने सहयोगी पुलिसकर्मी बालम के साथ स्कूटी की सहायता से अल्मोड़ा से कैंची धाम मेले में ड्यूटी के लिए जा रही थीl इसी दौरान अल्मोड़ा रोड पर कैंची धाम मंदिर से थोड़ी दूर पहले एक कार ने स्कूटी में तेज रफ़्तार के साथ टक्कर मर दीl स्कूटी को टक्कर मारकर कार चालक वहां से फरार हो गयाl

पुलिसकर्मियों के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुँची और पुलिस टीम द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए कैंची धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाl पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गयाl

 

सम्बंधित ख़बरें          

सड़क दुर्घटना पर क्या बोली पुलिस? 

बताया जा रहा है कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों में से बालम के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी हालत बहुत गंभीर हैl पुलिकर्मियों के साथ हुए सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एसपी सिटी सहित पूरी पुलिस फोर्स सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचीl हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा हैl पुलिस द्वारा बताया जा रहा कि पुलिस ने इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक की पहचान कर ली हैl कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगाl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments