Uttarakhand,Tanakpur News: श्रम-विभाग ने कहा, “श्रमिक जल्दबाजी न करें, श्रमिक कार्ड धारकों को मिलता रहेगा किट और अन्य समान”
Uttarakhand, Tanakpur News: जैसा की सभी को मालूम है इन दिनों श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को लेबर-किट दिया जा रहा हैl श्रमिक विभाग के लेबर इंस्पेक्टर दीपक कुमार का कहना है कि आजकल श्रमिक कार्ड धारकों का फुल बॉडी ब्लड टेस्ट किया जा रहा है और इसके साथ-साथ उन्हें छाता, कम्बल, टूल किट और सेनेटरी पैड बांटे जा रहे हैंl
लेबर इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ब्लड टेस्ट करने का हमारा उद्देश्य यह है कि यदि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की बीमारी हो तो उसकी रिपोर्ट श्रमिक को दे दी जाएगी, जिससे की समय रहते बीमारी चल जाएगाl ब्लड टेस्ट करने के बाद श्रमिकों को लेबर-किट और अन्य सामान दिया जाएगाl
दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा भी किया है कि यह कार्य लम्बे समय तक चलना हैl उन्होंने कहा की श्रमिक जल्दबाजी करके अनावाशक भीड़ न लगायेl शासन का आदेश है कि श्रमिकों का ब्लड टेस्ट करना बहुत आवश्यक है जिससे उनके शरीर मे मौजूद बीमारी का पता लग सकेl ब्लड टेस्ट करने के बाद ही श्रमिकों को लेबर-किट या अन्य सामान देने की प्रक्रिया आगे बडाई जाएगीl श्रम कार्ड धारकों ने श्रम विभाग द्वारा दिए जाने वाले सामान को लेने के लिए भीड़ लगा रखी हैl सामान को प्राप्त करने के लिए श्रमिक कड़ी धुप में भी लाईन लगाने को तैयार हैंl
श्रमिक विभाग के लेबर इंस्पेक्टर दीपक कुमार का कहना है कि यह कार्य बहुत लम्बे समय तक लगातार चलने वाला है इसीलिए इस प्रकार हजारों की संख्या में धुप में भीड़ न लगायेl पहले अपना-अपना ब्लड टेस्ट करवा लीजिये और उसके बाद बाटें जाने वाले सामान को आप आराम से ले सकते हैंl इसके आलावा श्रम-विभाग में कमरों का अभाव होने के कारण श्रमिकों का बलोद टेस्ट छाया की आड़ में जमीन पर बैठकर ही लिया जा रहा हैl