Uttarakhand(Pithoragarh)News: पिथौरागढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिर गई कार, दो लोगों की मौत
Uttarakhand (Pithoragarh) News
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ हैl पिथौरागढ़ में एक कार की दुर्घटना हो गयी थी, जिसमें एक बच्चे और युवक की मौत हो गईl मृतकों के परिजनों को घटना की खबर मिलते ही उनमें कोहराम मच गयाl
पुलिस ने दी सूचना
पुलिस द्वारा मिली सूचना के अनुसार एक कार मंगलवार को सुबह धारचूला से तवाघाट जा रही थीl कार में एक युवक और बच्चे सवार थेl सूचना मिली है कि युवक का नाम सुमित कुवंर उम्र 32 वर्ष और दोनों बच्चों के नाम क्रमशः आदित्य उम्र 12 वर्ष तथा स्पर्श उम्र 12 वर्ष हैl जैसे ही कार रोगती पुल के जीरो प्वाइंट के पास पहुँची तो अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईl इस भयानक दुर्घटना में सुमित कुवंर की मौत हो गई और दोनों बच्चे आदित्य और स्पर्श घायल हो गएl बता दें कि सुमित कुवंर खेला के रहने वाले थेl
दुर्घटना की खबर मिलते ही एसएसबी के एसी जुबैर अंसारी और इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, सब-इंस्पेक्टर और पुलिस ने रेस्क्यू करके 108 एम्बुलेंस से घायल दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र धारचूला पहुँचायाl स्वास्थ केंद्र में उपचार के दौरान दोनों बच्चों में से आदित्य कुंवर पुत्र श्याम सिंह की भी मौत हो गईl आदित्य कुंवर ग्राम खेत के रहने वाले थेl
दूसरी ओर दुसरे बच्चे स्पर्श कुंवर पुत्र निक्कू कुंवर की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र धारचूला के डॉक्टर संदीप ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफेर कर दिया हैl पुलिस ने शव पंचनामा भरके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैl