Loksabha Elections 2024: पत्रकार ने बता दी चुनाव के बीच PM नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी गलती
Loksabha Elections 2024: पत्रकार आशुतोष, जो कि “सत्य हिंदी” के को-फाउंडर भी हैं, ने पीएम नरेंद्र मोदी की गलती और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की त्रासदी के बारे में ‘न्यूज तक’ से बात की है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के I.N.D.I.A को मिलने वाली संभावित सीटों को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणी की गई है। इसके विपरीत वरिष्ठ पत्रकार और चुनाव विश्लेषक आशुतोष ने पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबंध में बड़ी टिप्पणी की है।
आशुतोष ने बताया की उनके हिसाब से किस मोर्चे पर नरेंद्र मोदी गलत नज़र आ रहे हैं। इन सबके पीछे आशुतोष ने सबसे बड़ा कारण पीएम मोदी और बीजेपी पार्टी के ओवरकॉन्फिडेंस को बताया है। इसके अलावा आशुतोष ने राहुल गांधी के जीवन की सबसे बड़ी ट्रैजेडी को भी बताया है।
आशुतोष ने पीएम नरेंद्र के जीवन की सबसे बड़ी गलती के बारे में बताते हुए कहा है, “कांग्रेस के जिस मैनिफेस्टो पर आजतक कभी चर्चा नहीं हुई थी, उसे आपने (पीएम नरेंद्र मोदी) केंद्र में लाने का कार्य किया है। इसके बाद से ही लोगो के मन में दिलचस्पी पैदा हो गई कि इस घोषणापत्र में क्या है?”
आशुतोष के अनुसार, “नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं किया बल्कि इसके बजाय और आक्रामक रुख अपनाया। जिसके कारण उनका दंभ निकलकर जनता के सामने आता गया और इसे कोई भी व्यक्ति कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।” इसके बिल्कुल विपरीत, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई माइक्रो प्लानिंग की भी बहुत तारीफ की।
जब आशुतोष से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो इसपर उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी ट्रैजेडी तो यह है कि उनके हाथ में कांग्रेस पार्टी की बागडोर तब है जब उनकी हालत बिल्कुल आजादी के बाद के जनसंघ जैसी है। जनसंघ के पास तब बहुत बड़े-बड़े नेता तो थे लेकिन वोट शेयर बहुत कम था।”
चुनाव विश्लेषक आशुतोष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “पूर्व से लेकर वर्तमान तक इन 30 सालों के सफर में जनसंघ का वोट फीसदी केवल सात फीसदी ही था। जब हालात और चीजें इस हद तक नीचे चली जाए तब दोबारा लोगों का विश्वास जीतने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।”
आशुतोष का यह मानना है कि अहमद पटेल और सोनिया गांधी जैसे नेता कांग्रेस के लिए मैनेजर रहे, जबकि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजीव गांधी जैसे लोग ही असली नेता हैं और इन्होंने देश की पॉलिटिक्स को बदलकर रख दिया। इन सब के अलावा वैसे देखा जाए तो इस बार कांग्रेस पहली बार सही रास्ते पर है।