दिल्ली में आग का कोहराम: पश्चिम विहार आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी आग, मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियाँ
दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लग गई। यह घटना मंगलवार की सुबह घटित हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाडियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। आग हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर लगी है। हॉस्पिटल में आग लगने की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
मंगलवार की सुबह दिनाँक- 28 मई को दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लग गई। आग हॉस्पिटल की बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली के अस्पतालों में पहले भी आग की घटना घटित हो चुकी है। जिसमें काफी भरी नुकसान और कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं। दिल्ली के अन्य हॉस्पिटल में आग लगने की घटना के मुताबिक आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लगने से किसीकी मौत या ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हैl