Loksabha Election 2024: सपा या बीजेपी किसकी बनेगी UP में सरकार, किसको होगा सीटों का नुकसान?
UP Loksabha Elections (13 Seats): लोकसभा चुनाव 2024 के आखरी चरण से पहले उत्तरप्रदेश के 2017 में हुए विधानसभा चुनाव बहुत चर्चे में हैंl
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का आखरी चरण आज 1 जून को समाप्त होने जा रहा हैl चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किये जायेंगेl लोकसभा चुनाव की इन घड़ियों के बीच UP विधानसभा के 2017 और 2022 के चुनावों की बहुत चर्चा हो रही हैl
जब 2017 के समय उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव हुए थे तब योगी आदित्यनाथ को किसीने नहीं देखा थाl परन्तु 2022 के विधानसभा चुनाव के समय सभी लोग यह अच्छी तरह जानते थे कि अगर बीजेपी जीत जाती है तो सीएम योगी आदित्यनाथ ही बनेंगेl
समाजवादी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 300 सीटों के करीब चुनाव लड़ा थाl उसके बाद अगले विधानसभा चुनाव 2022 में लोग जब योगी आदित्यनाथ का चेहरा पहचानते थे तो बीजेपी को कम वोट मिले थेl पिछले दो बार के चुनावों के परिणामों को देखते हुए यदि UP में 2024 के चुनावों के परिणामों के बारे में बात की जाये तो भाजपा को इस बार भी सीटों का नुक्सान हो सकता हैl इस पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने एक बड़ा दावा किया हैl
वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि UP ओरिजिनली हिंदुत्व की जमीन हैl उत्तरप्रदेश में दो पावरफुल हिंदुत्व के आइकांस मौजूद हैं- जिनमें से पहले योगी और दुसरे मोदी हैंl दोनों ही आइकांस बहुत पावरफुल हैंl UP में भाजपा का बहुत मजबूत संगठन हैl
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आशुतोष ने कहा कि मुझे UP में भी कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो पम नरेंद्र मोदी को गाली दे रहा हो या उन्हें कुछ भला बुरा कह रहा होl आज भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पीएम मोदी एक पोपुलर फिगर हैंl लोगों के अन्दर असंतोष तो जरूर है लेकिन पीएम मोदी या योगी आदित्यनाथ को लेकर नाराज़गी बिलकुल भी नहीं हैl
इसके आगे आशुतोष ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि इस बार आरएलडी और सुभासपा अगर आखिलेश का समर्थन करती तो वह और बेहतर प्रदर्शन कर पतेl उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त करके सपा ज्यादा कुछ नहीं कर सकेगी क्योंकि संगठन के नाम पर कांग्रेस पार्टी जीरो हैl
यदि 2022 का डाटा देखा जाये तो उसके अनुसार कांग्रेस के पास केवल दो प्रतिशत वोट थेl आशुतोष ने बताया कि अखिलेश और मायावती की गठबंधन में मायावती, आखिलेश से आगे चल रही थीl मायावती के पास 13% वोट शेयर मौजूद थेl
अगर मायावती के पास मौजूद ये शेयर 13% से घटकर 6% हो जाते हैं तो इस बार पूरे चांस है कि भाजपा 40 की 40 सीट पर हार जाएगीl वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि ऐसे बहुत सारे फैक्टर हैं जिनको देखते हुए लगता है की बीजेपी को पूरी की पूरी 40 सीटें नहीं मिलेंगीl इसके आलावा कोई व्यक्ति चाहे कुछ भी कहे चुनाव के असली नतीजे तो 1 जून को आ ही जाने हैंl