सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर मिथलेश पासवान की गोलियों से भूनकर कर दी हत्या, इलाके में मच गया सन्नाटा
मिथलेश पासवान नामक एक युवक की सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के निकट स्थित सकड्डी एवं कुल्हड़िया गाँव के बीच गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गईl
Mithlesh Paswan’s Murder Crime: मिथलेश पासवान नामक एक युवक की सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के निकट स्थित सकड्डी एवं कुल्हड़िया गाँव के बीच बड़ी ही निर्दयिता के साथ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गईl युवक को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गयाl अस्पताल ले जाने के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दियाl यह सूचना मिली है कि अपराधियों के द्वारा मिथलेश को बहुत पास से लगभग दस गोलियां मारी गई हैंl इस घटना के कारण आस-पास के इलाके एवं पूरे गाँव में कोहराम मच गया हैl
दूसरी और युवक की हत्या की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र और सदर डीएसपी-2 रंजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और मिथलेश के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लीl पुलिस ने सदर अस्पताल में मिथलेश के शव का पोस्टमार्टम करवायाl इसके बाद पुलिस इस हत्या की घटना की छानबीन करने में जुट गयीl
सूचना के अनुसार मिथलेश पासवान नामक युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा (कुबेरचक) गांव वार्ड नंबर-2 निवासी है। मिथिलेश पासवान, सुरेश पासवान का 28 वर्षीय पुत्र हैl मृतक के परिवार वालों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार को रात में वह बाइक से टाउन थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर मोहल्ले में गया थाl जिसके बाद मिथलेश वापस अपने गाँव की और लौट रहा थाl इसी दौरान सकड्डी एवं कुल्हड़िया गांव के बीच निर्दयी हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पयियो है कि इन अपराधियों ने गोली मरकर युवक की हत्या क्यों की?
दूसरी तरफ डीएसपी-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना मिलते ही हम फ़ौरन सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गएl अस्पताल जाकर यह पता चला कि सुरेश पस्स्वन के पुत्र मिथलेश पासवान की कुछ अपराधियों ने बड़ी ही निर्दयिता के साथ गोलियों से भूनकर हत्या कर दीl डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया की मृतक एक कुख्यात अपराधी हैl मिथलेश चांदी, कोईलवर,आरा टाउन, गीधा एवं अरवल थाने में रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित काफी अधिक मामलो में आरोपी थाl
साथ मे डीएसपी साहब ने यह भी बताया कि मिथलेश की कहीं दूसरी जगह पर गोलियां मारकर हत्या की गयी है और हत्या करने के बाद उसे सकड्डी गाँव के पास लाकर फेंक दिया गया हैl